Pages

Saturday, 9 December 2023

अन्न, अंग और रक्त दान सर्वोत्तम: अमिताभ रूंगटा

By 121 News
Panchkula, 09, 2023:- समाजसेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा ने कहा कि अन्न, अंग और रक्त दान सर्वोत्तम दान है। इसके प्रति सर्वप्रथम खुद को तैयार करके, दूसरों को जागरूक करना जरूरी है। इस दान के प्रति युवाओं को आगे आना चाहिए क्योंकि युवा देश की नींव तैयार करने अहम भूमिका निभाते है।

फाउंडेशन के सदस्यों ने फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में  91 वे  भंडारे का आयोजन किया। सदस्यों में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, अजय सेन, सोनम, सुशांत ,गणेश, राजू, अमर, सुनील, सीमा अवदेश व अन्यों ने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।

 अमिताभ रूंगटा ने आगे कहा कि अन्न का आम जनता में वितरित करना, पुण्य का काम है इससे भोजनकर्ता भी पुण्य का भागीदारी बनता है क्योंकि वे अपने संपर्क में आने वाले सभी बंधुओं को बताता है कि वह कहाँ से भोजन ग्रहन करके आया है। साथ ही उसके दिमाग में भी इस पुण्य के काम को करने की आशा की किरण उजागर होती है।

No comments:

Post a Comment