Pages

Friday, 13 October 2023

By 121 News
Chandigarh, Oct.13, 2023:-समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर और चंडीगढ़ व्यापारी एसोसिएशन सेक्टर 19 डी व पॉलिसीवाला.इन के आपसी सहयोग और आई वी हॉस्पिटल की सुपरविजन में एक निशुल्क हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के दौरान बी पी, शुगर, डेंटल चेकअप, ब्लड टेस्ट, ई सी, जी और आई टेस्ट सहित हॉस्पिटल की जनरल फिजिशियन और फिजियोथेरेपी टीम ने मरीजों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जांच उन्हें बीमारी अनुसार परामर्श दिया। डॉक्टर ने मरीजों को बीमारी अनुसार इलाज करवाने के लिए हॉस्पिटल विजिट करने का भी सुझाव दिया। चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और उन्होंने कैम्प का शुभारंभ किया। इस अवसर पर द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली व उनकी टीम, चंडीगढ़ व्यापारी एसोसिएशन सेक्टर 19 डी के प्रेसिडेंट तेजिंदर सिंह, अशोक सचदेवा और करण एवम पॉलिसीवाला.इन के संचालक गुरमीत सिंह, बबिता रानी, भारत विकास परिषद ईस्ट 1 की प्रमुख नीलम गुप्ता और अन्य भी उपस्थित थे। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने कैम्प का लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

आई वी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे अपना खासा ध्यान रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं। इसलिए इस मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम जैसे तरह- तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए खासा ख्याल रखें।
वहीं आयोजकों ने कहा कि हेल्थ चेक अप कैम्प का उद्देश्य लोगों को डोर स्टेप पर हेल्थ सुविधा मुहैया करवाना है। लोगों को फिटनेस के प्रति सुचेत करना भी उनके उद्देश्य में शामिल है। आज भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि उसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का समय नही मिलता, जिसके चलते कोई न कोई छोटी मोटी बीमारी आ घेरती है। इसीलिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य से बेहतर ज़िंदगी जीने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है  कि नियमित सैर, योग और व्यायाम से हम अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment