Pages

Sunday, 15 October 2023

श्री राम जन्म व ताड़का वध के दृश्य पर श्री राम के जयकारों से गूँजमयी हुआ वातावरण

By 121 News
Chandigarh,Oct.15, 2023:- मौली कॉम्प्लेक्स में उत्तराखंड रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में भगवान श्री राम के जन्म का दृश्य कलाकारों द्वारा बखूबी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर भगवान श्री राम जी की व भगवान शिव की आरती की गई। इस अवसर पर भगवान श्री राम व हर हर महादेव का जयघोष किया गया। जिससे पूरा वातावरण गूँजमयी हो गया। 

रामलीला के मंच पर श्री राम जन्म, रावण द्वारा कैलाश पर्वत को उठाने का प्रयास  करने पर भगवान शंकर जी द्वारा दंड देना, महाऋषि विश्वामित्र जी अपने यज्ञ रक्षा हेतु महाराज दशरथ से श्री राम, लक्ष्मण को लेकर अपने साथ वन में लेकर चले गए जहाँ उन्होंने ताडका का वध किया।

कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान विनोद कोठियाल ने बताया कि कमेटी  के महासचिव नरेंद्र धौलाखंडी  द्वारा मंच संचालन का कार्य बखुबी निभाया जा रहा है । सोमवार को रामलीला में आने वाले दृश्यों में सीता स्वयंवर का दृश्य तथा भगवान परशुराम जी और लक्ष्मण जी के संवादों का दृश्य मंचित किए जाएगा।

इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर सिंह भंडारी , प्रधान नरेश धौलाखंडी , मुख्य सलाहकार सुरेश धौलाखंडी, पंचम सिंह मनराल, राजपाल डोगर, बलविंदर सिंह मेहरा, सुमित रावत, देवेन्द्र धौलाखंडी, नीरज रावत, बंटी, हरीश और कई पदाधिकारीगण मौजुद रहे ।

No comments:

Post a Comment