By 121 News
Panchkula, Oct. 09, 2023: -मातृ नवमी के अवसर पर आज यहां एक सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के इस 80वें भंडारे का नेतृत्व फ़ाउंडेशन संचालक एवं समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने किया। इस प्रयोजन के लिए भंडारा वैन को खास तौर पर पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 में एक नियमित स्थान पर खड़ा किया गया था।
अमिताभ रूंगटा ने इस मौके पर कहा कि मातृ नवमी के दिन शिव योग और पुनर्वसु नक्षत्र का संयोग बना है। इस योग में दान-पुण्य के कार्यों का विशेष महत्व है। सभी लोगों को अपने आसपास मौजूद साधनहीन मनुष्यों और जीव-जंतुओं की सहायता करनी चाहिए और संभव हो तो भोजन कराना चाहिए।
भंडारे में रूंगटा परिवार ने उत्साह के साथ भाग लिया। परिवार के जो सदस्य और स्वयंसेवक भंडारे में शामिल रहे, उनमें अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा निधि संधु , अजय सेन , सोनम , सुशांत ,गणेश , राजू , अमर , सुनील , सीमा अवदेश आदि के नाम विशेष तौर पर उल्लेखनीय हैं।
No comments:
Post a Comment