By 121 News
Chandigarh, Oct.26, 2023:-
हरिओम स्माइल्स द्वारा अपने आठवें जन्मदिन पर ट्राईसिटी में तीन दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ अध्यात्मिक गुरु व लाइफ कोच मोनिका सिंघल के सान्निध्य से किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्माइल्स साधक पहुंचे और अध्यात्मिक गुरु मोनिका सिंघल के साथ अति इंद्रियों को जागृत करने का सफर शुरु किया। इस कार्यक्रम में साधकों ने गुरु वाणी का आनंद लिया और स्माइल्स के जादू को अनुभव किया।
स्माइल्स का मुख्य मंत्रा जीवन के हर पल को उत्सव बना कर जीना है।
शाम को चौकी ढाणी में हुए कार्यक्रम में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु मोनिका सिंघल ने जीवन में साधना और मनोरंजन में पिरो कर 'जीवन के हर पल को उत्सव बना कर जीने का ढंग सिखाया। भगति और मस्ती के अनूठे संगम में साधकों ने गुरु संग लालटेन जला कर अपने विकारों को हवा में उड़ाया।
आध्यात्मिक गुरु मोनिका सिंघल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 27 अक्टूबर शुक्रवार को पूरा दिन अलग अलग तरह के जीवन प्रति गहरी साधनाएं और उत्सव होगा। 28 अक्टूबर शनिवार को टैगोर थियेटर चंडीगढ़ में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक जीवन परिवर्तनकारी सत्र का अयोजन किया जाएगा, जिसकी एंट्री मुफ्त होगी। उन्होंने कहा कि इस सत्र में बहुत से लोगों को गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिलेगा, जो कि किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि हरिओम स्माइल्स ने एक आदर्श वाक्य 'ना कोई तन से ना मन से अपंग हो' के तहत भारत के लगभग 18 राज्यों में हजारों लोगों को पूरी तरह से मुफ्त में कृत्रिम अंग प्रदान करने की महान सेवा की है। स्माइल्स ने जो विकलांगता मुक्त भारत का बीड़ा उठाया था, उसके तहत अलग अलग शहरों में 18 दिन में 22 शिविर लग चुके हैं।
No comments:
Post a Comment