Pages

Friday, 20 October 2023

उत्तरखंड कला मंच ने खर दूषण वध तथा सीता हरण की भावपूर्ण प्रस्तुति पेश की

By 121 News
Chandigarh, Oct. 20, 2023:-उत्तरखंड कला मंच सेक्टर -55, 56 & पलसोरा चंडीगढ़ चंडीगढ़ के कलाकारों द्वारा 7 वें दिन बहुत ही भव्य दृश्य दिखाए गए। जिसमे प्रभु  राम- लक्ष्मण सीता सहित  पंचवटी पहंचते है और  पंचवटी में रहने लगते है। इस बीच सुन्दर सुकुमारी सूर्फणखा वहां पहुँचती और राम को अपना बनाने की हठ करती है। श्री राम उनको लक्ष्मण के पास भेज देते है। जब लक्ष्मण जी भी मना कर देते हैं, तो वह सीता को परेशान करने लगती है। यह लक्ष्मण से नहीं देखा जाता और लक्ष्मण उसे अपने पास बुला कर उसकी नाक काट देते है। इसके अलावा खर दूषण वध तथा सीता हरण की सुन्दर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश की गयी। मंच की और से चल रही रामलीला में निर्मल रावत राम, महिपाल मनराल लक्ष्मण , कुणाल गुसाई सीता, नरेश तिवारी रावण, कमल नेगी सूर्फणखा के के रोल में नजर आये!  मंच द्वारा यह पांचवीं रामलीला का किया जा रहा है!

No comments:

Post a Comment