By 121 News
Chandigarh, Sept.01, 2023:- भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रशिक्षण विभाग के संयोजक शक्ति प्रकाश देवशाली एवं रानी लक्ष्मीबाई जिला के महासचिव संजय पुरी ने सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा से मुलाकात की और उनके साथ श्रमिक कल्याण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक श्रमिकों तक लाभ पहुँचाने हेतु विस्तृत चर्चा की।
सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई सभी श्रमिक- कल्याण योजनाओं का लाभ चंडीगढ़ के श्रमिक वर्ग तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठित और असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों के लिए सरकार ने योजनाएं बनाई है। श्रमिकों को समय-समय पर अनेक योजनाओं के माध्यम से वित्तीय लाभ पहुँचाया जाता है जैसे कि बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, विवाह के अवसर पर कन्यादान योजना, मातृत्व लाभ, विधवा पेंशन, ब्याज मुक्त ऋण, सिलाई मशीन की खरीद के लिए वित्तीय सहायता, लाभार्थी की मृत्यु/विकलांगता पर वित्तीय सहायता दी जाती है।
देवशाली ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस हेतु संकल्पबद्ध है कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुंचे और पूर्ववर्ती सरकारों की भांति योजनाएं केवल कागजों में ही सीमित न रहें। प्रत्येक नागरिक तक लाभ पहुँचाने हेतु सरकार ने सभी लाभकारी योजनाओं हेतु आवेदन ऑनलाइन कर दिए हैं ताकि देश के किसी भी कोने से आप इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। मोदी सरकार 'सबका साथ सबका विकास' के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निरंतर काम कर रही है।
No comments:
Post a Comment