Pages

Friday, 8 September 2023

पंजाब में हीमोफीलिया के मरीज दवाइयों के लिए तरस रहे, सरकारी केंद्रों पर दवाऐं नहीं मिल रही

By 121 News

Chandigarh, Sept.08, 2023:-हीमोफीलिया से पंजाब के 550 मरीज समय पर दवा न मिलने से पीड़ित हैं। सरकार द्वारा अधिसूचित केंद्रों पर जीवन रक्षक दवाएं स्टॉक से बाहर हैं। प्रेस क्लब चंडीगढ़ में डॉ. वीरेंद्र सिंह और राजेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार अस्तित्व में आई है। इसके बाद से इन मरीजों की परेशानी शुरू हो गयी है. इन नेताओं ने कहा कि मरीजों के लिए सिर्फ तीन माह तक मुफ्त दवा का आदेश दिया जाता है. मरीजों के पास अक्सर दवाएं खत्म हो जाती हैं। इस वजह से दो मरीजों की मौत हो गई है. डॉ वरिंदर सिंह ने बताया कि 'आप' सरकार ने उन्हें धोखा दिया है. 'आप' सरकार ने स्वास्थ्य के नाम पर वोट मांगे, लेकिन चुनाव के बाद हीमोफीलिया के मरीज सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के बजाय कुछ अधिकारी तय करते हैं कि किसी विशेष स्थिति के लिए कौन सी दवा दी जानी चाहिए। यह हीमोफीलिया से पीड़ित मरीजों की दुर्दशा को नजरअंदाज कर कुछ फार्मा कंपनियों को खुश करने का प्रयास हो सकता है। सबसे पहले तो एनएचएम में अधिकारियों के कुछ अंदरूनी मामले के कारण इलाज के लिए गुणवत्तापूर्ण दवा की भारी कमी है. दूसरा, वे मानव प्लाज्मा से प्राप्त दवाएं खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, जो पहले से संक्रमित रोगियों में संक्रामक रोगों का कारण बन सकती हैं। तीसरा, लंबी अर्ध-जीवन दवाओं और वैश्विक स्वीकार्यता को नजरअंदाज करते हुए गलत गणनाओं और धारणाओं के आधार पर कम अर्ध-जीवन वाली दवाओं को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment