Pages

Wednesday, 13 September 2023

सौभाग्यशालियों के लिए ही मिलता गुरुदेव का जन्म महोत्सव बनाने का सौभाग्य

By 121 News
Chandigarh, Sept.13, 2023:-चडीगढ़ दिगम्बर जैन समाज को के सातिशय पुण्य उदय से परम पूज्य आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज का भव्य चातुर्मास बडी ही भव्यता से सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ में चल रहा है।
इस विशुद्धी ज्ञान वर्धक वर्षायोग में कल 14 सितम्बर को परम पूज्य आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज का 48वां अवतरण महोत्सव चंडीगढ़ समाज के द्वारा बड़ी ही भव्यता से संपन्न होने जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी ही दूर-दूर से गुरू का जन्मोत्स्व मनाने के लिए सैकड़ो की संख्या में भक्त गण पधार रहे हैं। यह प्रोग्राम प्रातः कालीन 8:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें सर्वप्रथम मंगलाचरण की प्रस्तुति मंगल भजन और नृत्य द्वारा होगी और चित्रअनावरण, दीप प्रज्लन होगा। बाहर से आऐ हुए अतिथिओं का सम्मान, पूज्य गुरुदेव का पाद प्रच्छालन, शास्त्र भेंट संगीतमय गुरु पूजन भिन्न भिन्न लोगों के द्वारा गुरू महिमा का बखान, फिर गुरू महाराज का भव्य प्रवचन होंगा उसके उपरांत सामूहिक भोजन की व्यवस्था है।
और फिर रात्रि में कैसे बने विवेक से सुबल सागर जी महाराज नाटक का मंचन । भव्य आरती। भक्तामर द्वीप अर्चना सौभाग्यशालियों के लिए ही मिलता गुरुदेव का जन्म महोत्सव बनाने का सौभाग्य | संसार में प्रत्येक मनुष्य का जन्म होता है लेकिन उनका ही जन्म धन्य माना जाता है जिन्होंने जन्म के साथ ही साथ मरण का महोत्सव बनाने की तैयारी में लगे हुए है क्योंकि कहा जाता है जिस भी मनुष्य ने एक बार समाधि पूर्वक मरण को प्राप्त कर लिया है उसे फिर बार-2 इस जन्मों को धारण नहीं करना पड़ता, वह कम से कम तीन चार भव में नियम से अनंत सुख धाम मोक्ष को प्राप्त कर लेता है। ऐसे महापुरुषों का जम्म महोत्स बनाकर हम भी अपने जन्म को धन्य करें।
 यह जानकारी बाल ब्र. गुंजा दीदी ने दी ।

No comments:

Post a Comment