Pages

Wednesday, 2 August 2023

स्वास्थ्य विभाग यूटी चंडीगढ़ मिशन इंद्रधनुष 5.0 (आईएमआई 5.0) पर एक स्टेट मीडिया सेंसिटाईज़ेशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया

By 121 News
Chandigarh, August 02, 2023:- स्वास्थ्य विभाग यूटी चंडीगढ़ ने मूमेंटम रूटीन इम्युनाईज़ेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड ईक्विटी प्रोजेक्ट के सहयोग से इंटेंसिफाईड मिशन इंद्रधनुष 5.0 (आईएमआई 5.0) पर एक स्टेट मीडिया सेंसिटाईज़ेशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ सुमन सिंह, निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा एमडी एनएचएम, यूटी चंडीगढ़ और डॉ मंजीत सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी, चंडीगढ़ प्रशासन मौजूद थे। इस बैठक में बच्चों के टीकाकरण एवं मौजूदा चुनौतियों के बीच प्रतिरक्षा को मजबूत बनाने के महत्व पर रोशनी डाली गई। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मीडिया प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य अधिकारियों, और सामुदायिक अंशधारकों ने हिस्सा लिया और एक साथ आकर सभी ने इंटेंसिफाईड मिशन इंद्रधनुष 5.0 की सफलता का समर्थन किया।

 

टीकाकरण के कवरेज को सीमित करने वाले विभिन्न तत्वों को संबोधित करते हुए आईएमआई 5.0 का लक्ष्य उन आबादियों पर केंद्रित है, जो बाधाओं का सामना करती हैं, और बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने का प्रयास करती हैं, जो रूटीन टीकाकरण की गतिविधियों में छूट गए हैं। राज्य में ब्लॉक, जिला और राज्य के स्तर पर विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा चुका है और टीकाकरण से वंचित एवं आंशिक रूप से टीकाकरण करा चुके लोगों तक पहुँचने तथा टीकाकरण की दिनचर्या में उनका समावेशन सुनिश्चित करने के महत्व पर बल दिया गया है। आईएमआई 5.0 हर बच्चे को जीवनरक्षक टीका लगाने के लक्ष्य के साथ 0 से 5 साल के उन बच्चों को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्हें कोई भी टीका नहीं लग पाया है। इसके अलावा, यह अभियान देश से खसरा और रुबेला का उन्मूलन करने तथा यह सुनिश्चित करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है कि 5 साल से छोटे हर बच्चे को मीज़ल्स एंड रुबेला कंटेनिंग वैक्सीन (एमआरसीवी) की दो खुराकें मिल सकें।

 

डॉ. सुमन सिंह, निदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा एमडी एनएचएम, यूटी चंडीगढ़ ने कहा कि आईएमआई 5.0 उन लोगों तक पहुँचने की दृढ़ प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है, जिन्हें कोई टीका नहीं लग सका है ताकि टीकाकरण के अंतर को कम किया जा सके और बच्चों का स्वस्थ भविष्य सुरक्षित हो। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर बच्चे को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक टीका लग सके, तथा हमारे क्षेत्र में प्रतिरक्षा मजबूत बने। द मूमेंटम रूटीन इम्युनाईज़ेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड ईक्विटी प्रोजेक्ट के सहयोग से हमारी हैल्थकेयर टीमों एवं हमारे समुदाय की मदद के साथ हम बच्चों की सेहत व स्वास्थ्य में परिवर्तन लाने और चंडीगढ़ को स्वस्थ व मजबूत बनाने के लिए दृढ़ निश्चित हैं।

 

डॉ. मनजीत सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी, चंडीगढ़ प्रशासन ने आईएमआई 5.0 में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आईएमआई 5.0 में मीडिया की एक अहम भूमिका है, जिसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता। टीकाकरण की उपयोगिता का प्रभावशाली संचार करने में मीडिया प्रोफेशनल्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो सामुदायिक संलग्नता बढ़ाती है, और इससे टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने में काफी मदद मिलती है। जागरुकता बढ़ाकर और मिथकों को तोड़कर पत्रकार इस जीवनरक्षक अभियान की सफलता में काफी बड़ा योगदान देते हैं। हमारा मानना है कि टीकाकरण की बाधाओं को संबोधित कर और लक्ष्य पर केंद्रित दृष्टिकोण लागू करके हम बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की सेहत व स्वास्थ्य की सुरक्षा में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

 

डॉ गोपाल कृष्ण सोनी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, मूमेंटम रूटीन इम्युनाईज़ेशन ने कहा कि मूमेंटम रूटीन इम्युनाईज़ेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड ईक्विटी प्रोजेक्ट ने 18 राज्यों की सरकारों को कमजोर एवं हाशिए पर रहने वाले लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने में मदद की। कोविड-19 के टीकाकरण अभियान से मिली सीख का उपयोग बच्चों के रूटीन टीकाकरण के लिए किया जाएगा। यह परियोजना कमजोर एवं हाशिए पर रहने वाली आबादियों को प्रेरित कर रही है, टीका लगवाने की उनकी झिझक को दूर कर रही है, और टीकाकरण अभियान में सामुदायिक सहभागिता बढ़ा रही है। आईएमआई 5.0 में हमारे सामूहिक प्रयासों से हमें एक ऐसे भविष्य का मार्गदर्शन मिलेगा, जिसमें रोकथाम योग्य बीमारियों का कोई खतरा नहीं होगा। स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, मीडिया, एवं समुदाय के साथ गठबंधन कर एवं सबके बीच मजबूत साझेदारी का विकास कर हमें विश्वास है कि हम टीका लगवाने की झिझक को दूर कर पाएंगे, और एक स्वस्थ एवं बीमारी से मुक्त समाज का निर्माण कर पाएंगे।

 

इस अभियान का एक महत्वपूर्ण पहलू यूएन-विन पोर्टल द्वारा टेक्नॉलॉजी का उपयोग है। यह अभिनव प्लेटफॉर्म स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की प्रभावशाली निगरानी एवं ट्रैकिंग करने में समर्थ बनाता है, ताकि इसका विस्तृत कवरेज एवं समय पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

No comments:

Post a Comment