By 121 News
Chandigarh,August 10,2023:- श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 बी चंडीगढ़ में गुरुवार 10 अगस्त से 16 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर सभा के अध्यक्ष जतिंदर भाटिया ने बताय की 10 अगस्त से 16 अगस्त तक आयोजित होने वाली श्रीमद्भ भागवत कथा का समय दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक
रहेगा। उन्हने बताया की 10 अगस्त को कलश यात्रा निकली जाएगी जो दोपहर 3 बजे मंदिर से प्रारंभ होगी और सेक्टर 46 के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापिस मंदिर परिसर में संपूर्ण होगी। उन्हें आगे बताया कि इसके उपरांत 16 अगस्त तक जारी आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा की कथावाचक आचार्य गोपाल शुक्ल की ओर से प्रथम अध्याय का व्याख्यान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कथा आयोजक श्री चंद्र प्रकाश, श्रीमती ललिता प्रकाश तथा श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 की महिला संकीर्तन मंडली की ओर से किया जा रहा है। कथा के आयोजन को लेकर मंदिर के समूह पुजारी पंडित हरिकिशन नौटियाल, पंडित शैलेंद्र गोदियाल, पंडित राहुल गोदियाल सहित मंदिर सभा के सचिव सुशिल सोवत , आरके आनंद,नरेंद्र भाटिया,डीडी शर्मा,आरके जोशी,बीआर सहिवाल,अशोक भगत,उपेंद्र त्रिखा,संदीप शर्मा,ओपी सचदेवा,बी के धाम,वरिंदर मिगलानी, सुमित गुप्ता आदि भी अपनी सेवाएं देंगे। जतिंदर भाटिया ने आगे बताया कि कथा के उपरांत प्रतिदिन प्रसाद वितरण किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि 16 अगस्त को हवान पूर्णाहुति प्रातः 9 बजे से 11 तक के बाद कथा प्रारंभ प्रातः 11 से 1 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का भोग डाला जायेगा। उसके उपरांत भंडारे का आयोजन भी होगा।
No comments:
Post a Comment