Pages

Saturday, 29 July 2023

दूसरों राज्यों से उम्मीद रखने से पहले खुद कार्य करने की क्षमता रखें चंडीगढ़ के मेयर: हरमेल केसरी

By 121 News
Chandigarh, July 29, 2023:-कुछ दिन पहले जिस प्रकार से चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने बयान दिया कि हर राज्य अपने लिए और अपने राज्य के लोगों के लिए सोचता है उसी प्रकार से उनहोनें  यह बात कही कि चंडीगढ़ में बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों पर पार्किंग का शुल्क दोगुना लगेगा और उसके बाद चंडीगढ़ के मेयर ने कहा कि अगर पंजाब या हरियाणा हमें डंपिंग ग्राउंड लगाने के लिए कोई जमीन दे सकता है तब हम इस टैक्स को हटाने के बारे में सोच सकते हैं।

चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता हरमेल केसरी ने अनूप गुप्ता के इस बयान को बचकाना बताया और कहा कि चंडीगढ़ के मेयर ने कल अपने बयान में यह भी कहा है कि हमने चंडीगढ़ में  नगर निगम  अनुबंध आधारित नौकरियों में चंडीगढ़ वासियों को 85% आरक्षण का लाभ दिया है, अगर यह बात सही है तो मैं उसके लिए मेयर अनूप गुप्ता और चंडीगढ़ के समस्त निवासियों को बधाई देता हूं और मेयर अनूप गुप्ता से यह गुजारिश करता हूं कि वह इस रेगुलर भर्ती की नोटिफिकेशन को चंडीगढ़ की जनता के सामने रखें ।

चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता हरमेल केसरी ने यहां बोलते हुए कहा कि दूसरे राज्यों से उम्मीद रखने से पहले हमें अपनी कार्य क्षमता के अनुसार काम करना चाहिए। आज जिस प्रकार से चंडीगढ़ में भाजपा का नगर निगम में मेयर है और चंडीगढ़ से सांसद भी  भाजपा की है और होम मिनिस्टर भी भाजपा के और केंद्र में भाजपा की सरकार है उसी को देखते हुए मेयर अनूप गुप्ता को चंडीगढ़ में  मिलने वाली सभी नौकरियों में चंडीगढ़ के युवाओं के लिए 85% आरक्षण का भी इंतजाम करना चाहिए ।

हरमेल केसरी ने कहा कि अगर सब तरफ आज भाजपा के लोग संविधानिक  पदों पर बैठे हैं तो वह चंडीगढ़ में चंडीगढ़ के युवाओं के लिए स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड का भी निर्माण करें , केवल यह बयान देकर कि हम इस पार्किंग टैक्स को दूसरे राज्यों के लिए वापस ले लेंगे और वह हमें अपने राज्य में डंपिंग ग्राउंड लगाने के लिए जमीन दे दे यह बहुत खेद पूर्ण है ।

हमें दूसरे राज्यों की के फैसले पर निर्भर रहने से अच्छा है कि हम चंडीगढ़ के युवाओं के लिए नौकरियों का किस प्रकार इंतजाम कर सकते हैं उसके लिए कदम उठाने चाहिए जिस प्रकार अनूप गुप्ता ने कहा कि दूसरे राज्यों को दरियादिली दिखाते हुए चंडीगढ़ के युवाओं को अपने यहां अवसर देने चाहिए उसी बात को आगे रखते हुए हरमेल केसरी किसी ने कहा कि पहले चंडीगढ़ में तो चंडीगढ़ के  नौजवानों को चंडीगढ़ के सरकारी कार्यालय में  नौकरी में  आरक्षण का इंतजाम करना चाहिए उसके बाद दूसरे राज्यों की तरफ देखना चाहिए कि वह अपने राज्यों में चंडीगढ़ के लोगों को कितना आरक्षण दे सकते  हैं ।
पहले हम खुद अपनी कार्य क्षमता के अनुसार काम करें फिर दूसरे राज्यों से हम कुछ उम्मीद कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment