Pages

Monday, 17 July 2023

सावन की शिवरात्रि पर 278 कावडिओ ने चढ़ाया भोलेनाथ को जल

By 121 News
Chandigarh, July 17, 2023:-सावन की शिवरात्रि पर 278 कावडिओ ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए भोलेनाथ को जल चढ़ाया।

ओम महादेव कावड़ सेवा दल के कैशियर हनी गुलाटी ने बताया सेवा दल के 51 कावड़िए मात्र 36 घंटो में हरिद्वार से चंडीगढ़ डाक कावड़ लेकर आए। जिसमे बुरैल मोटर मार्केट का पूर्ण रूप से सहयोग रहा और उसी के साथ कुछ कावड़िए गौमुख से कावड़ लेकर आए। जिन्होंने डेरा सिद्ध घनेरी शिव मंदिर बुडैल में विधि विधान के साथ कावड़ का जल अर्पण किया आई उसी के साथ रुद्राभिषेक भी करवाया गया।
शिव मंदिर के प्रधान विक्रम राणा एवम कमेटी सदस्य नरसिंह राणा, बिरजू राणा के द्वारा सभी कावड़ियो का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया एवम सभी कावड़ियों को आभार प्रकट किया। आज का युवा धार्मिक यात्रा में बड़ चढ़ के हिस्सा ले रहा है।
बिरजू राणा ने बताया प्राचीन डेरा सिद्ध घनेरी शिव मंदिर 700 से 800 साल पुराना है।
प्रधान नरेश गर्ग के अनुसार कावड़ यात्रा त्रेता युग में शिव के परम भक्त रावण ने तप किया था। वह अपनी कांवड़ में पवित्र जल लेकर आए और उसी जल से शिवलिंग का अभिषेक किया। इससे भगवान शिव को अपने अंदर से जहर निकालने में मदद मिली। एक अन्य किंवदंती के अनुसार, पहली कांवड़ यात्रा भगवान शिव के परम भक्त भगवान परशुराम ने की थी ।
कावड़ यात्रा में कावड़िय नरेश गर्ग, सोनू गर्ग, गौरव श्रीवास्तव, रिंकू जैन, मोनू गर्ग, इंद्रजीत शर्मा, नवीन नेक्सस, मनीष आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment