Pages

Friday, 16 June 2023

गोवा स्टडी टूर पार्षदो को घुमाने या एक तरह से रिश्वत दे कर प्लांट से ध्यान भटकाने की कोशिश: दमनप्रीत

By 121 News
Chandigarh, June 16, 2023:-चंडीगढ़ नगर निगम में विरोधी दल के नेता दमनप्रीत सिंह ने कहा है कि प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित द्वारा एरिया पार्षद कुलदीप टीटा को न सुन कर न ही उस को विश्वास में लेकर सभी पार्षदों की बुलाई गई। बैठक में यह कहना कि सॉलिड वेस्ट प्लांट केवल डडुमाजरा में ही लगेगा इसके लिए चंडीगढ़ में ओर कोई जगह नहीं है तो फिर स्टडी टूर किस लिए। क्यों चंडीगढ़ की जनता की ख़ून पसीने की कमाई को बर्बाद करने पर तुले हो।
चंडीगढ़ की पार्षदों के लिए स्टडी टूर नहीं,बल्कि लोगों के टैक्स के पैसे का दुरप्रयोग है। हर पार्षद पर लगभग लाख रूपये खर्च करना क्या रिश्वतखोरी नही है। यह सिर्फ और सिर्फ पार्षदो का ध्यान भटकाने की साजिश है।
वरना जिस की पिछले वर्ष गोवा के टूर को रिजेक्ट करने वाले प्रशासक इस बार गोवा भेजने पर आमादा है।
 आम आदमी पार्टी के पार्षद इस टूर में नहीं जायेंगे जैसा कि पार्टी हाइकमान का आदेश है और हर समय डडुमाजरा के निवासीओ के साथ खड़ी थी, खड़ी है ,ओर खड़ी रहेगी।
इस टूर के कांग्रेसी पार्षदो के जाने पर दमनप्रीत ने हैरानगी जताई। कि आरोप आम आदमी पार्टी पर लगा कर खुद भाजपा का साथ दे रही है।
कांग्रेस का काम सिर्फ झूठ बोलना है। व चंडीगढ़ व डडुमाजरा की जनता को गुमराह करना है।
मेयर अनूप गुप्ता तो माउथपीस है। जो भाजपाई और प्रशासन बुलवाना चाहते है वही बोल रहा है।
दमनप्रीत ने कहा कि डडुमाजरा के लोगो व उन की सेहत से खिलवाड़ कर रही है भाजपा व अफसर।
आम आदमी पार्टी की यह  मांग है कि डडुमाजरा में न लगाया जाए।

No comments:

Post a Comment