Pages

Friday, 16 June 2023

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 के स्थापना दिवस पर श्री मदभागवत कथा का आयोजन

By 121 News
Chandigarh, June 16, 2023:-
श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 के 26वें स्थापना दिवस को लेकर मंदिर परिसर में आज 16 जून से 22 जून तक श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री मद भागवत कथा को लेकर आज दुपहर बाद मंदिर परिसर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो सेक्टर 46 के विभिन्न इलाकों से होती हुई वापिस श्री सनातन धर्म मंदिर परिसर में आकर संपूर्ण हुई। कलश यात्रा में महिला संकीर्तन मंडल सेक्टर 46 सहित सेक्टर की अन्य महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान सेक्टर 46 की मार्कीट वेलफेयर एसोसिएशन सहित रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस उपरांत सायं मंदिर के पुजारी पंडित राहुल गोदियाल की ओर से कथा प्रारम्भ की गई। आज इस कथा के प्रथम दिन श्री मद भागवत कथा के महत्व के बारे में व्याख्यान किया गया। 
श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के महासचिव सुशील सोवत ने बताया कि मंदिर के 26वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 16  जून से 22 जून तक श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कथा के विश्राम के दिन 22 जून को मंदिर में शनि देव महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी। इसके मंदिर में रोजाना भंडारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज कथा के प्रथम दिन पूरी पीठ परिषद चंडीगढ़ की ओर से प्रसाद की व्यवथा की गई।
 श्री मद भगवत कथा को लेकर मंदिर सभा के आरके आनंद, डीडी शर्मा, आरके जोशी, अशोक भगत, बीआर सहिवाल, के सेठी, उपेंद्र त्रिखा व अन्य मेंबरों सहित मंदिर के पुजारी पंडित हरि कृष्ण नौटियाल, पंडित शैलेन्द्र गोदियाल और गोपाल शुक्ला की ओर से पूरी सेवा भावना से योगदान दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment