By 121 News
Chandigarh, May 07, 2023:-संसद के आगामी मानसून सत्र में बीमा कानूनों में कुछ बदलाव प्रस्तावित हैं, जिनमें इंश्योरंस सेक्टर की नियामक संस्था आईआरडीएआई द्वारा मिनिमम कैपिटल रिक्वायरमेंट, कमीशन स्ट्रक्चर व कम्पोजिट लाइसेन्सेज जारी करने की इजाजत देना शामिल शामिल है। ऑल इंडिया इंश्योरंस एम्प्लाइज एसोसिएशन ( एआईआईईए) ने इन बदलावों पर ऐतराज जताया है।
मिश्रा ने जानकारी दी कि बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धी मार्किट के बावजूद एलआईसी का प्रदर्शन बेहद बेहतरीन है व दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं की खराब आर्थिक दशा के बीच पिछले वित्तीय वर्ष में 16.75 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और एलआईसी का पिछले 22 वर्षों के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल के बीच भी 70 फीसदी मार्किट शेयर बरकरार है, जोकि एआईआईईए की पेशेवराना कार्यशैली की कारण ही संभव हो पाया है।
एआईआईईए ने तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तत्काल भर्ती व जम्मू कश्मीर में विशेष भर्ती अभियान चलाने की भी मांग की।
इस अवसर पर एआईआईईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड वी रमेश, एनजेडआईईए के महासचिव कामरेड नवीन चंद, डिविजनल प्रेजिडेंट राजीव सहगल व डिविजनल सेक्रेटरी कामरेड करण दीप आदि भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment