Pages

Sunday, 7 May 2023

कड़ी प्रतिस्पर्धी मार्किट के बावजूद एलआईसी का प्रदर्शन बेहद बेहतरीन : श्रीकांत मिश्रा

By 121 News
Chandigarh, May 07, 2023:-संसद के आगामी मानसून सत्र में बीमा कानूनों में कुछ बदलाव प्रस्तावित हैं, जिनमें इंश्योरंस सेक्टर की नियामक संस्था आईआरडीएआई द्वारा मिनिमम कैपिटल रिक्वायरमेंट, कमीशन स्ट्रक्चर व कम्पोजिट लाइसेन्सेज जारी करने की इजाजत देना शामिल शामिल है। ऑल इंडिया इंश्योरंस एम्प्लाइज एसोसिएशन ( एआईआईईए) ने इन बदलावों पर ऐतराज जताया है।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत मिश्रा ने आज यहां नॉर्दर्न जोन  इंश्योरंस एम्प्लाइज एसोसिएशन, चण्डीगढ़ डिविजनल कमेटी द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि इन बदलावों के जरिये सरकार इंश्योरंस सेक्टर को वर्ष 1956 के पहले के उस युग में ले जाएगी जब आम जनता के खून-पसीने की कमाई धोखेबाजों के हाथों लुट जाया करती थी। उन्होंने बताया कि सरकार व आईआरडीएआई का वर्ष 2047 तक हर नागरिक का बीमा करने के लक्ष्य को सामने रखते हुए लाइफ एवं नॉन लाइफ इंश्योरंस क्षेत्र में 20 से अधिक नए लाइसेन्स जारी करने का भी इरादा है जोकि अनुचित है। उन्होंने कहा कि ये लक्ष्य डिस्पोजेबल इनकम पर निर्भर करता है, जोकि दुर्भाग्य से भारत में काफी कम है। इसके लिए सरकार को अन्य उपायों की साथ-साथ इंश्योरंस प्रोडक्ट्स को आकर्षक बनाने के लिए इन्हे 80 (सी) के अंतर्गत लाना चाहिए
मिश्रा ने जानकारी दी कि बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धी मार्किट के बावजूद एलआईसी का प्रदर्शन बेहद बेहतरीन है व दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं की खराब आर्थिक दशा के बीच पिछले वित्तीय वर्ष में 16.75 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और एलआईसी का पिछले 22 वर्षों के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल के बीच भी 70  फीसदी मार्किट शेयर बरकरार है, जोकि एआईआईईए की पेशेवराना कार्यशैली की कारण ही संभव हो पाया है।    
एआईआईईए ने तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तत्काल भर्ती व जम्मू कश्मीर में विशेष भर्ती अभियान चलाने की भी मांग की।
 इस अवसर पर एआईआईईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड वी रमेश, एनजेडआईईए के महासचिव कामरेड नवीन चंद, डिविजनल प्रेजिडेंट राजीव सहगल व डिविजनल सेक्रेटरी कामरेड करण दीप आदि भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment