Pages

Wednesday, 3 May 2023

एयरटेल कंपनी दुकानदारों की मजबूरी का नाजायज फायदा उठा कर रही शोषण

By 121 News
Chandigarh, May 03, 2023:-
उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ ने एयरटेल कम्पनी द्वारा  एक हजार रुपये तक के लाप्पु रिचार्ज की पेमेंट को कम्पनी  के खाते में जबरदस्ती ऑनलाइन जमा करवाने के फरमान इन छोटे छोटे दुकानदारो का शोषण बताया है। 
आज यहां जारी एक बयान में यूवीएम अध्यक्ष कैलाश जैन ने कहा है कि एयरटेल मोबाइल कंपनी द्वारा  दुकानदारों की मजबूरी का नाजायज फायदा उठाकर रिटेलर द्वारा किए गए लाप्पू रिचार्ज के बदले में एकत्रित  हुई पेमेंट को सीधे कम्पनी के खाते में  ऑनलाइन डिपॉजिट करने का दबाव बना रही है जबकि लाप्पु रिचार्ज डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से डाला जाता है इतना ही नही मोबाइल चलाने वाला  ग्राहक केवल नगद में ही रिचार्ज करवाता है और अगर उसे ऑनलाइन पेमेंट से रिचार्ज करवाना हो तो वह अपने आप ही रिचार्ज कर लेगा  दुकान पर क्यों आएगा ? कैलाश जैन का कहना है कि कम्पनी द्वारा किये गए ऐसे बेतुके अरेंजमेंट से दुकानदार को रोजाना बैंक में चक्कर काटने पड़ेंगे। कम्पनी ने   केवल 500रु. तक की पेमेंट भी नगद लेने से इनकार कर दिया है जबकि  20000 रुपये  तक की पेमेंट के कैश लेनदेन को तो सरकार भी मान्यता देती है। इसके अलावा अब सरकार ने यूपीआई पेमेंट की सीमा भी निर्धारित कर दी है जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। ओर अगर दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट को मना करता है तो कम्पनी वाले उसका कारोबार बंद कर देने की धमकी देते है जो शरेआम इन छोटे छोटे दुकानदारों के साथ  ब्लैकमेलिंग है तथा इनका शोषण है । उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ में इस पर संज्ञान लेते हैं दुकानदारों के इस शोषण को बंद करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment