Pages

Thursday, 18 May 2023

शहर के संपर्क केंद्रों के कर्मचारी 07 जून को करेंगे सामूहिक अवकाश

 By 121 News
Chandigarh, May 18, 2023:-
07 जून को शहर के सभी संपर्क केंद्र रहेंगे बंद । यह फ़ैसला संपर्क केंद्र की कर्मचारी यूनियन ने 15 मई  को आयोजित संघ की बैठक के दौरान लिया था । 

यूनियन के अध्यक्ष मनोज भोरिया ने बताया कि उन्हें यह फ़ैसला इस लिए लेना पड़ा क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन उनकी लम्बे समय से लंबित माँगो पर गौर नहीं कर रहा है । उन्होंने बताया की हमारी माँगे जैसे की 01.04. 22 से 06.02.2023 तक डीसी दर की बकाया राशि का भुगतान , 01.04. 2023 से  डीसी दर में वृद्धि स्वतः लागू करने, इसके अलावा रविवार को जो कुछ केंद्रों को खोला जा रहा है उन्हें बंद रखने हेतु ,  छुट्टी को आगे बढ़ाने और चिकित्सा अवकाश देने, ग्राम संपर्क का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे के बजाए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तय करने, साथ ही उनकी पूर्व सहकर्मी रीता सचदेवा सीसीई को फिर से ज्वाइन करवाने , जिन्हें बिना किसी गलती के दुर्भावनापूर्ण इरादे से डयूटी पर लेने से मना कर दिया गया था । जिन्हें कई बार प्रशासन के सामने रखा जा चुका है , पर आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है । इसके साथ ही हमारे प्रति सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के अड़ियल और नकारात्मक रवैये को देखते हुए हमें यह फ़ैसला लेना पड़ रहा है ।

 यूनियन के अध्यक्ष मनोज भोरिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सरबजीत सिंह, वाइस प्रेसिडेंट चंदर बख्श और जनरल सेक्रेटरी सुनील कुमार चौहान ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इससे पहले भी यूनियन ने 09.05.2023 को विरोध रैली और प्रदर्शन किया था,  लेकिन आईटी विभाग ने मांगें मानने से इनकार कर दिया, मांगों को लागू करने के बजाय अधिकारी निचले अधिकारियों द्वारा दी गई गलत सूचनाओं के आधार पर दमनकारी उपाय अपना रहे हैं , जिससे संघ को अपने आंदोलन कार्यक्रम को तेज करने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

      उन्होंने कहा कि संपर्क केंद्र के सभी करमचारी 07.06.2023 (पूरे दिन)  सामूहिक अवकाश पर रहेंगे , तथा इस दिन एक विशाल रैली और धरना आयोजित किया जाएगा और गवर्नर हाउस की ओर जुलूस निकाला जाएगा । सामूहिक अवकाश और जुलूस सहित आंदोलन के कारण जनता को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए चंडीगढ़ प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार रहेगा ।

No comments:

Post a Comment