Pages

Monday, 17 April 2023

इन्विजिबल हेंडस फाउंडेशन ने गरीब बच्चों के साथ मनाई अम्बेडकर जयंती: बच्चों में बांटी स्टेशनरी और स्कूल बैग्स

By 121 News
Chandigarh, April 17, 2023:- भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर  भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती को समाजसेवी संस्था इन्विजिबल हेंडस फाउंडेशन ने सोमवार को गरीब बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर इन्विजिबल हेंडस फाउंडेशन की ओर से बापूधाम कॉलोनी के लगभग 150  जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी और स्कूल बैग्स बांटे गए। 

 इन्विजिबल हेंडस फाउंडेशन के चेयरमैन अलिशा मसीह ने सभी को भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर  भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती की मुबारकबाद दी और भारत के संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे बताया कि संस्था की तरफ से समय समय पर जरूरतमंद बच्चों को कापियाँ, किताबें और अन्य जरूरत का सामान दिया जाता है ।  ताकि बच्चों को अपनी पढाई लिखाई करने में कोई दिक्कत ना आए।  कार्यक्रम में फाउंडेशन के चेयरमैन अलिशा मसीह, मंसाराम , सैमुएल, जोन, विनोद, गुरनाथन, रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के जनरल सैक्टरी जे पी चौधरी आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment