By 121 News
Chandigarh, April.17, 2023:- राजस्थान बैरवा महासभा राम दरबार चण्डीगढ़ (रजि 4520) ने सरकारी स्कूल फेस 1 राम दरबार में आज डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती नोटबुक, पैन व रिफ्रेशमेंट बांट कर मनाईं।
महासभा के प्रधान कुंदन बैरवा ने बच्चों को बाबासाहेब के ओजस्वी जीवन तथा शिक्षा पर प्रेरित किया व बाबासाहेब की जयंती पर बधाई दी।
स्कूल के हेड मास्टर डॉ धर्मेन्द्र शास्त्री ने बच्चों को बाबासाहेब के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि बाबा साहब का जीवन न केवल शिक्षा के प्रति समर्पित था बल्कि सामाजिक समानता और नारी उत्थान के प्रति भी उनका विशेष योगदान रहा है।
विशेष अतिथि डॉ रामप्रसाद जारवाल ओर अध्यापक अर्चना बैरवा रहे।
पूर्व पार्षद व पूर्व प्रधान राम लाल बैरवा ने भी बच्चों को पढ़ाई करने पर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी पढ़ाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
राधेश्याम लकवाल ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार पर जागरूक किया।
राजस्थान बैरवा महासभा, राम दरबार चण्डीगढ़ के उप प्रधान लछमी नारायण , सचिव शुभम व अन्य
सदस्य रोशन लकवाल , देविंद्र, सुरेश कुमार , चन्दन , दीपक, पुरन चंद, राजू, विवेक , कुशाल, बिल्लू व राहुल भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment