Pages

Thursday, 6 April 2023

एएचडब्ल्यूसी-37 में 10 दिवसीय पंचकर्म और शिरोधारा शिविर में 121 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया

By 121 News
Chandigarh, Apr.06, 2023:- चंडीगढ़ प्रशासन के आयुष निदेशालय की पहल पर सेक्टर-37 स्थित आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 10 दिनी पंचकर्म एवं शिरोधारा शिविर का आज समापन हो गया।  
इस शिविर का शुभारम्भ प्रशासन के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव एवं आयुष निदेशक अखिल कुमार (दानिक्स) ने 28 मार्च को किया था। यह शिविर वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला व एचएमओ डॉ. पंकज कौल की देखरेख में लगाया गया था जोकि बेहद सफल रहा। मामूली शुल्क पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर यहाँ इलाज़ किया गया जिसमें 121  रोगियों ने लाभ उठाया।  
डॉ. राजीव कपिला ने बताया कि यहाँ पंचकर्म एवं शिरोधारा की अलावा अभ्यंगा, पोटली मसाज, ग्रीवा वटी आदि चिकित्सा पहले से ही की जा रही है जिसमें रोजना 10-15 मरीज लाभ उठा रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग आईएएस जब यहां पंचकर्म सेंटर का शुभारम्भ करने आये थे तो उन्होंने ही इस तरह के शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया था।  
 शिरोधारा के लिए 700 रु., अभ्यंगा के लिए 200 रु. व  पोटली मसाज हेतु 300 रु. शुल्क निर्धारित किया गया था। उन्होंने बताया कि इलाज़ तो मुफ्त किया गया, उपरोक्त राशि तेल अथवा अन्य सामग्रियों के लिए थी। एचएमओ डॉ. पंकज कौल ने इलाज़ हेतु आए लोगों को औषधीय पौधे भी वितरित किये।

No comments:

Post a Comment