By 121 News
Panchkula, Feb.18, 2023:- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज यहां एक एनजीओ - श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन द्वारा एक सार्वजनिक महा-भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने सपरिवार पहुंच कर भोजन का लाभ प्राप्त किया। भोजन वितरित करने में सहूलियत हो इसके लिए भंडारे का आयोजन एक सचल वैन में किया गया था।
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के प्रमुख सेवादार अमिताभ रूंगटा ने कहा कि निरंतर सेवा के क्रम में यह हमारा 47वां भंडारा था, जो भगवान शिव को समर्पित रहा। भगवान शिव को पालनकर्ता कहा जाता है, इसीलिए हमने शिवरात्रि के पावन मौके पर भंडारे का आयोजन किया। किसी भूखे व्यक्ति को भोजन कराने से जो तृप्ति मिलती है वो अतुलनीय है।
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के इस भंडारे में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, हिमांशु, मोहन, निधि आदि ने भोजन वितरित किया। श्री अमिताभ रूंगटा का कहना है कि जरूरतमंदों की सहायता करना एक धर्म का कार्य है, जिसमें अन्य नागरिकों को भी भागीदारी करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment