Pages

Saturday, 11 February 2023

गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 08 में स्किल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Feb.11, 2023:-ब्यूटी, साज श्रृंगार की फील्ड में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 08 में एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ग्याहरवीं और बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम ओंकार मार्केटिंग द्वारा नईका और के ब्यूटी के सहयोग से लगाया गया था। इस दौरान कॉस्मेटिक एक्सपर्ट रेना, अनीता, संगीता और मान्या द्वारा लाइव डेमोंस्ट्रेशन देते हुए स्टूडेंटस को ब्यूटी से जुड़े टिप्स दिए गए। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सुनीता सिंह एवम ओंकार मार्केटिंग के रविन्द्र सिंह बिल्ला भी उपस्थित थे।
रविंद्र सिंह बिल्ला ने बताया कि ब्यूटिशियन के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन स्कूल प्रबंधन के सहयोग से किया गया है। इस प्रकार की वर्कशॉप से स्टूडेंट्स को सीखने और जीवन मे आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। जो बच्चे इन फ़ील्ड्स में अपना जीवन व कैरियर संवारना चाहते है, उनके लिए ऐसी वर्कशॉप बेहद फायदेमंद होती हैं। उनकी तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से बच्ची को किसी अच्छे पार्लर में जॉब दिलवाने का भी प्रयास रहता है। उन्होंने आगे कहा कि ग्याहरवीं और बारहवीं में अच्छे मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को वो जॉब आफर भी प्रोवाइड करवाएंगे।

स्कूल प्रिंसिपल सुनीता सिंह ने कहा कि ओंकार मार्केटिंग, नईका और के ब्यूटी के सहयोग से लगाया गया यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम स्टूडेंट्स के लिए बेहद ही फायदेमंद रहा है। उन्होंने भी कहा कि इस प्रकार की वर्कशॉप से स्टूडेंट्स को सीखने और जीवन मे आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।

No comments:

Post a Comment