By 121 News
Chandigarh, Jan.16, 2023:- चंडीगढ़ वार्ड नंबर 31 कजहेड़ी मैं रहने वाले गुरमीत सिंह उर्फ बाबा ने वार्ड नंबर 31 आप पार्टी के पार्षद लखबीर सिंह पर आरोप लगाया है कि वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दुकानदार, कबाड़ी, रेहड़ी फड़ी वालों से धन वसूली का काम बड़ी तेजी से कर रहा है । गुरमीत सिंह का कहना है कि यदि वह उनकी बातें नहीं मानता तो उन्हें वे मंडी बंद करवा देने की धमकी देते हैं। इसके अलावा उन पर अपने चहेतों के लिए अड्डे की जगह उपलब्ध करवाने का भी दबाव बनाया रखते हैं। आम आदमी पार्टी के पार्षद की बात ना मानने पर गुरमीत सिंह को अनेकों प्रकार से प्रताड़ना की जा रही है। उनका कहना है कि पार्षद काफी पावरफूल, गरीब आदमी उनका मुकाबला नहीं कर सकता। कजहेड़ी में रहने वाले एक ग्वाले स्वर्ण सिंह ने पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उनसे पशु रखे जाने की एवज में ₹2000 प्रति माह की मांग कर रहे हैं। उन्हें धमकी दी जा रही हैं की अगर उन्हें पैसे नही दिए गए तो वे उनके पशुओं को उठवा देगे। इसके इलावा एक और अन्य पशू पालक रोशनदीन ने भी पार्षद पर पैसे मांगे जाने के आरोप है। फल सब्जी विक्रेता गुरमीत सिंह का कहना है कि उनके पास पार्षद द्वारा पैसों की वसूली की मांग की ऑडियो रिकॉर्डिंग है। जिसमें साफ-साफ सुनाई दे रहा है कि वह अन्य क्षेत्रों कबाड़ी, फल वाले, रेहड़ी फड़ी वाले, उनसे भी पैसा उगाही करके पैसे इकठ्ठा करके देने की बात कही गई है। उन्होंने प्रशासन से इंसाफ के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने इस बाबत चंडीगढ़ पुलिस के एस एस पी को भी लिखित शिकायत दी है।
वहीं जब इस बारे में वार्ड नंबर 31 के पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू से बात की गई तो लखबीर सिंह ने इसे बेबुनियाद और निराधार आरोप बताया। उन्होंने कहा कि इन लोगों से उनका कोई लेना देना नही है। यह सब विपक्ष द्वारा उनके खिलाफ किया जा रहा दुष्प्रचार है।
No comments:
Post a Comment