Pages

Tuesday, 6 December 2022

कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स ने किया गवर्नर हाउस को कूच: तहसीलदार ने चंडीगढ़ प्रशासन के लिए मस्जिद ग्राउंड में आकर लिया ज्ञापन

By 121 News
Chandigarh, Dec.06, 2022:- गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा मस्जिद ग्राउंड में शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही रैगुलर भर्तियों में छूट व रैगुलराइजेशन पालिसी न बनाने के विरोध में रोष प्रदर्शन किया गया । इस रोष प्रदर्शन में यूटी एस एस फैडरेशन,आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ने भी भाग लिया ।

शिक्षक दिवस पर इन कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स द्वारा काला दिवस मनाया गया था परन्तु प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हुआ ।

पिछले मंगलवार डायरेक्टर स्कूल दफ्तर का भी घेराव किया गया । एक हफ्ते बाद आज मस्जिद ग्राउंड में कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स द्वारा भारी संख्या में भाग लेकर गवर्नर हाउस को कूच किया गया । 

पुलिस प्रशासन के आश्वासन व टीचर्स में बढ़ते रोष के कारण तहसीलदार को मौके पर आकर ज्ञापन लेना पड़ा ।

चंडीगढ़ प्रशासन ने पिछले 25 सालों से कार्यरत कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स के लिए कोई रैगुलराइजेशन पालिसी नहीं बनाई हैं । हालांकि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों अनुसार दस साल की सेवा को नियमित किया जा सकता है परन्तु चंडीगढ़ प्रशासन इससे अपना पल्ला झाड़ न‌ई भर्तियों के लिए ज्ञापन देने की तैयारी कर रहा है जिससे हजारों कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स में रोष बढ़ता नजर आ रहा है ।

इस रोष प्रदर्शन में रणबीर राणा, कंवलजीत सिंह, बिपिन शेर सिंह, पूनम टपरियाल, अमित कुमार, जगदीप कुमार, मोहम्मद सलीम, शिव मूरत, प्रवीण कुमार,अजय शर्मा इत्यादि ने संबोधित किया व भाग लिया ।

गै‌स्ट टीचर्स एसोसिएशन ने ऐलान किया अगर शासन व चंडीगढ़ प्रशासन रैगुलर भर्तियों में छूट व रैगुलराइजेशन पालिसी नहीं बनाता तो संघर्ष को तेज़ किया जाएगा और सभी टीचर्स परिवार समेत आमरण अनशन पर बैठेंगे ।

No comments:

Post a Comment