Pages

Monday, 12 December 2022

कराटे स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने को प्रयासरत यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स अकैडमी

By 121 News
Chandigarh, Dec.12, 2022:-यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स के डायरेक्टर कम चीफ कोच सतीश कुमार ने कहा है कि कराटे स्पोर्ट्स कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ भारत के सभी स्कूल, कॉलेज ओर विश्विद्यालय स्तर पर मार्शल आर्ट्स के रूप में कवर करना है | यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स द्वारा समय-समय पर बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न शहरों से 150 छात्रों ने भाग लिया है। जिसमें अशविन को वर्ष 2022 के पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ छात्र चुना गया । जिसे मुख्य अतिथि चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी द्वारा सम्मानित किया गया | इसके साथ 5 साल के अथक प्रयास के बाद ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले अपूर्वा, रवि सौंध, गुरनूर सिंह ओर आश्विन को भी मुख्य अतिथि हरमोहिंदर सिंह लकी द्वारा सम्मानित किया गया। बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट के लिए 90 योग्य छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए |
 इस समारोह में पंडित मोहन लाल एस.डी. स्कूल सेक्टर -19 (चंडीगढ़ ) के 25 छात्रों ने, जबकि ज्ञानदीप पब्लिक सेक्टर-20 (चंडीगढ़) से 10 बच्चों ने हिस्सा लिया। 
  वो छात्रों को किक बॉक्सिंग, मिक्स मार्शल आर्ट्स , स्ट्रीट फाइटिंग प्रशिक्षण, आत्मरक्षा प्रशिक्षण आदि को सीखने के लिए प्रेरित करते हैं और कहते हैं कि यह तनाव को कम करेगा और मन और शरीर को अधिक ऊर्जा देगा | 
मुख्य अतिथि हरमोहिंदर सिंह लकी ने भी यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स को सम्मान व लक्ष्य हासिल करने के लिए अपना पूरा समर्थन देने का आश्वाशन दिया है | मार्शल आर्ट्स अकैडमी में सतपाल, परवीन कुमार और जतिन कुमार विशेष प्रशिक्षक हैं, जो छात्रों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत सम्मानित किया गया। बता दें कि छात्रों को 4 वर्ष की आयु से ही यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स की कक्षाओं में प्रवेश दिया जाता है | 
इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स में सम्मानित अतिथि अशोक बेक्टर सीनियर एडवोकेट पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट सह यु.एच.आर.ओ के अध्यक्ष ने अकादमी में किकबॉक्सिंग और मिक्स मार्शल आर्ट्स के प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए अपने पूर्ण सहयोग का आश्वाशन दिया।

No comments:

Post a Comment