Pages

Friday, 2 December 2022

थैलेसेमिक पेशेंट के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर: 115 रक्त यूनिट हुए एकत्रित




By 121 News
Chandigarh, Dec.02, 2022:-साहेब टू कर्म प्रॉपर्टीज द्वारा शुक्रवार को थैलेसीमिया बच्चों को समर्पित नौंवा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुद्वारा साहिब, शाहपुर सेक्टर 38 में किया गया। पी जी आई के ब्लड बैंक की डॉक्टर टीम और गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के आपसी सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान वार्ड नम्बर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी सहित एरिया पार्षद योगेश ढींगरा,  सेक्टर 78 प्रधान जगतार सिंह, बृजमोहन खन्ना और विक्टर सिद्धू भी उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर के दौरान 115 से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित हुए। 
       
साहिब 2 कर्म प्रॉपर्टीज के संचालक कुलजीत सिंह मिंटू   ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 9:00 से शाम के 3:00 बजे तक लगाया गया था। उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा कर्मवीर सिंह  थैलेसीमिक था जो  और उनके बड़े बेटे मनसाहिब ने अपने छोटे भाई को बोन मैरो आज के दिन 02 दिसंबर 2013 को डोनेट किया था। इसलिए आज के ही दिन 02 दिसंबर को प्रतिवर्ष ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाता है। उनके द्वारा लगाए जाने वाले
रक्तदान शिविर का उद्देश्य ही थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान एकत्रित करना है। इस रक्तदान शिविर के जरिए लोगों को थैलेसीमिया के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करना है, ताकि ऐसे बच्चों को रक्त की कमी से पेश आ रही दिक्कतों के प्रति अवगत करवाना भी है।

No comments:

Post a Comment