Pages

Friday, 25 November 2022

बैंकिंग सेक्टर को बचाने के लिये फ्रोड डिफाल्ट के लिये बने कड़े कानून: सांसद बिनोय विस्वम: देश भर से जुटे बैंक ऑफिसर्स की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक शुरु

By 121 News
Chandigarh, Nov.25, 2022:- एनपीए घाटे की भारपाई के लिये सरकार बैंकिंग प्रोफिट्स में दखल अंदाजी न करे बल्कि फ्रोड डिफाल्टरो से निपटने के लिये कड़े से कड़े कानून तय करें। इससे न केवल बैंकिंग सेक्टर प्रगति की राह पर चलेगा बल्कि देश की इकोनॉमी को भी मजबूती मिलेगा। यह बात राज्य सभा के सांसद बिनोय विस्वम ने पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को शुरु हुई ऑल इंडिया बैंकर्स ऑफिसर्स एसोसिएशन की आठवीं वार्षिक कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र को  संबोधित करते हुए कही। इस तीन दिवसीय बैठक में देश भर से जुटे लगभग 800 बैंक अधिकारी बैंकिंग सेक्टर में पेश आ रही चुनौतियों पर चिंतन मंथन कर रहे है। अपने संबोधन में विस्वम ने सरकार द्वारा पीएसयू के निजीकरण का खुला विरोध करते हुये कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और पीएसयू उनके कर्मचारियों के अथक मेहनत का सफल परिणाम है जिसे उन्होंने दशकों पूर्व बोया और संजोया था। इनका निजीकरण कर्मचारियों और उनके उपभोक्ताओं के साथ अन्याय है।
 
उद्घाटन अवसर पर मौजूद शेर-ए-कश्मीर युनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चरल साईंस एंड टेकनोलोजी के वाईस चांसलर डाॅ नजीर अहमद गनाई ने अपने संबोधन में बैंकिंग सेक्टर से आहवान किया कि वे कारपोरेट की उन्नति के साथ साथ कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा देने में अपना योगदान दें। कृषि प्रधान देश भारत यूरोप के विकसित देशों की बराबरी कर सकता है यदि सरकार और बैंकिंग इंडस्ट्री और काॅरपोरेट के साथ साथ किसानो और बागवानों को भी तवज्जो दे।
 
इस अवसर पर मौजूद आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) की महासचिव अमरजीत कौर ने अपने संबोधन में बैंकों के निजीकरण पर अपने विचार रखते कहा कि सरकार द्वारा शुरु की गई जनधन और अन्य वित्तीय योजनाओं को सफल बनाने में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बड़ा हाथ रहा है। जबकि निजी क्षेत्र के बैंक कारपोरेट और धनी वर्ग के लोगों में सेवारत है। बल्कि सरकार को चाहिये कि देश के निजी बैंकों को नैश्नलाईज्ड कर देश को आर्थिक रुप से ओर सशक्त बनाया जाये।
कार्यक्रम के दौरान ऐसोसियेशन के चैयरमेन आलोक खरे, अध्यक्ष एन सुरेश, महासचिव एस नागाराजन और एआईबीईए के महासचिव सीएच वैंकटचलम ने भी अपने विचार पेश किया। कांफ्रेस के दूसरे दिन शनिवार को कार्यकारी अधिकारियों द्वारा ऐसोसियेशन की रिपोर्ट पेश की जायेगी जिस पर प्रतिनिधि चर्चा करेंगें। 

No comments:

Post a Comment