Pages

Wednesday, 19 October 2022

पार्षद बंटी ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के शिविर का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Oct.19, 2022:-वार्ड निवासियों की मांग को देखते हुए  आज वार्ड नंबर 24 पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सेक्टर 42 स्थित कम्युनिटी सेन्टर में शिविर का आयोजन किया । जिसमें करीब 100 लोगों ने योजना का लाभ उठाया। लोगों ने बढ़चढ़ कर कैंप पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

 पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि वार्ड निवासी काफी देर से आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने की मांग कर रहे थे। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने डीएचएस डॉ सुमन जी से बात कर आग्रह किया कि उनके वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए डी एच एस डॉक्टर सुमन ने कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सरोज नैन को सेक्टर 42 कम्युनिटी सेंटर में टीम के साथ भेजा।  यहां पर कलर्स प्लास्ट  के मेंबर दीपक सैनी ने अपनी टीम लाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य शुरू किया। पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने डॉ सुमन, डॉ सरोज नैन और दीपक सैनी का धन्यवाद किया। 

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हमारा सदैव यही प्रयास रहेगा कि इसी तरह आमजन को सरकारी योजनाओं के बारे में क्षेत्र की जनता को जागरूक कर सकें। ताकि सभी को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। जसबीर बंटी ने आगे कहा कि  यह आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य रोज चलेगा और आगे भी इस प्रकार के आयोजन किए जाने वाले कैंप के बारे में लोगों को समय रहते सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा क्षेत्र के लोगों को क्लीन और ग्रीन एनवायरनमेंट के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment