Pages

Saturday, 8 October 2022

डांसिंग डेंटिस्ट ने सेंट कबीर पब्लिक स्कूल में पेश किया भरतनाट्यम पर एक इंटरैक्टिव सत्र

By 121 News
Chandigarh, Oct. 08, 2022:-
प्रसिद्ध 'डांसिंग डेंटिस्ट के नाम से मशहूर,' डॉ. वरुण खन्ना ने अपने पिछले विद्यालय – सेंट कबीर पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच भरतनाट्यम पर आधारित एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया, जिसमें उन्होंने व्याख्यान के अलावा अपने अंदाज में एक खूबसूरत नृत्य प्रस्तुति भी दी। 

डॉ. वरुण ने तमिलनाडु के प्राचीन शास्त्रीय नृत्य के इतिहास, उत्पत्ति, प्रासंगिकता और विकास से संबंधित सवालों के उत्तर दिए। उन्होंने इसे एक कैरियर के रूप में अपनाने की संभावना, अपनी नृत्य यात्रा, और उभरते युवा कलाकारों को सरकारी सहायता के मुद्दे पर भी अपने विचार व्यक्त किए। 

उन्होंने अपने गुरुओं द्वारा सिखाए दो पीस प्रस्तुत किए। इनमें पुष्पांजलि की एक पारंपरिक पेशकश के अलावा भरतनाट्यम नृत्य की विकास यात्रा को भी दर्शाया। उन्होंने बताया कि यह पारंपरिक नृत्य दुनिया भर में विभिन्न भाषाओं में प्रस्तुत किया जा रहा है।

डॉ. वरुण खन्ना ने कहा कि मुझे अपने स्कूल में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर मिला, यह मेरा सौभाग्य है। यह कार्यक्रम मेरे लिए गर्व का क्षण था। विशेष रूप से कृष्ण ठुमरी - मैं तो नहीं जाऊं जननी जमुना तीर – को बहुत पसंद किया गया।

No comments:

Post a Comment