Pages

Sunday, 4 September 2022

शिक्षामेड और ए.सी.एन. के बीच एक अनुबंध करार: मेडिकल में विदेशों में शिक्षा हासिल करने में स्टूडेंट्स को मिलेगी मदद

By 121 News
Chandigarh Sept.04, 2022:-मेडिकल शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य से *शिक्षामेड* कंपनी खरड़ व उत्तर प्रदेश में अग्रणी शिक्षण ग्रुप ए.सी.एन. के बीच एक अनुबंध करार किया गया। शिक्षामेड की डायरेक्टर डॉक्टर शबनम अंसारी और डॉक्टर सबीर अंसारी ने तो  ए.सी.एन. ग्रुप से डायरेक्टर जीशान चौधरी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। शिक्षामेड डॉक्टर शबनम अंसारी द्वारा चलाया जा रहा एक ऐसा ग्रुप है यहां पर मेडिकल के स्टूडेंट्स को नीट, यूजीसी और पी.जी. क्रमांक अनुसार मेडिकल शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए मार्गदर्शन किया जाता है। उनको मेडिकल क्षेत्र मे कैसे बढ़ावा दिया जाए व कैसे काबिल डॉक्टर बनाया जाए, इसके बारे में गाइड किया जाता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डॉक्टर शबनम अंसारी ने कहा कि  बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों में कोचिंग लेने के बाद भी कई विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाते। ऐसे बहुत से विद्यार्थियों को शिक्षामेड अपने मार्गदर्शन से देश के अच्छे कॉलेजिज में उनके बजट के अनुसार प्रवेश दिलवाता है। शिक्षामेड मे विद्यार्थियों को मेडिकल दाखिला प्रक्रिया की हर छोटी से छोटी बात की जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि आज ए सी एन ग्रुप के साथ हुए करार के तहत स्टूडेंट्स को विदेशों में एम बी बी एस, एम एस  और बी डी एस में एडमिशन प्रक्रिया में सहयोग देगा। ए.सी.एन. ग्रुप के संचालक जीशान चौधरी ने शिक्षा के स्तर मे हाथ बढ़ाते हुए डॉक्टर शबनम डॉक्टर सबीर से शिक्षामेड के अंतर्गत कम पैसों पर बाहरी मुल्क में मेडिकल दाखिला के हेतु हाथ मिलाया। शिक्षामेड का उद्देश्य यही है कि हमारे भारत में डॉक्टर की कमी को पूरा किया जाए व मेडिकल विद्यार्थियों को एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस और बीवीएससी की भरपूर जानकारी दी जाए। ताकि वह अपना रास्ता चुन सके। हमारी सरकार भी मेडिकल को बढ़ावा देने के लिए हर साल बहुत से मेडिकल कॉलेज खोल रही है। आने वाले समय में काफी हद तक डॉक्टर की कमी को पूरा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment