Pages

Thursday, 8 September 2022

डाक्टरों ने की सेक्टर-56 में रहते नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच

By 121 News
Chandigarh Sept.08, 2022:- सेक्टर-56 कालोनी में गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हास्पीटल-16 के डाक्टरों की टीम ने छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। पार्षद मनुवर अंसारी के आग्रह पर डा. मोनिका की अगुवाई में पहुंची डाक्टरों की टीम ने कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित कैंप में 1200 के करीबन बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। डा. मोनिका ने बताया कि इस अवसर पर 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का वजन व उनकी हाइट लेते हुए बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित प्रोफार्मा भी भरा गया। डाक्टरों ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए जिन बच्चों में गंभीर लक्ष्ण दिखे, उन्हें तुरंत अस्तपाल भेजा। 
डा. मोनिका ने बताया कि अस्पताल में भेजे गए बच्चों के ब्लड व अन्य मेडीकल टेस्ट आदि करके इनका इलाज फ्री किया जाएगा। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करते हुए बताया कि वह इस मौसम में बच्चों को दस्त, जुकाम व बुखार से बचाने के लिए साफ पानी का प्रयोग करें व अपने आसपास के एरिया को साफ रखें। इस मौके पार्षद मनुवर अंसारी व वहां मौजूद अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों गुरजीत सिंह, सलीम, फुरखान, बीरबल राम, श्रवण, विशाल, आशा व वीर सिंह द्वारा डाक्टरों की टीम का धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment