Pages

Tuesday, 30 August 2022

ईडब्ल्यूएस कॉलोनी वासियों को मिल सकती है प्रॉपर्टी टैक्स से छूट

By 121 News
Chandigarh August 30, 2022:- सेक्टर 56 की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी वासियों को प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस जारी होने से हाहाकार मचा हुआ था। आज पार्षद मनुवर अंसारी द्वारा नगर निगम की कमिश्नर से मिलकर गरीब कॉलोनी वासियों को मिले भारी भरकम नोटिसों संबंधी अवगत करवाया गया। नगर निगम के कमिश्नर आनंदिता मित्रा के आदेशों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आज कॉलोनी का दौरा किया। 
पार्षद मनुवर अंसारी ने अधिकारियों को बताया कि सेक्टर 56 में ईडब्ल्यूएस के 2000 के करीब घरों में प्रशासन द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस जारी किए गए थे। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि ईडब्ल्यूएस के मकान का एरिया 500 स्केयर फिट से कम है, जोकि नियमों के अनुसार यह परिवार प्रशासन के इन नोटिसों के दायरे में नहीं आते। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मकानों का नाप लिया, जो कि मात्र 370 स्केयर फीट ही निकली। 
एमसी के इंस्पेक्टर राजेश ने मौके पर मौजूद कॉलोनी वासियों को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजेंगे, ताकि कॉलोनी वासियों पर प्रॉपर्टी टैक्स का आर्थिक भार ना पड़े। पार्षद अंसारी ने नगर निगम की कमिश्नर से अपील की है कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाकर गरीब कॉलोनी वासियों को इस आर्थिक भार से मुक्त करवाया जाए।

No comments:

Post a Comment