Pages

Saturday, 13 August 2022

हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार और जन जागरूकता लाने के लिए तिरंगा वैन को मेयर ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

By 121 News
Chandigarh August 13, 2022:-देश, आजादी का 75 वर्ष का जश्न मनाने के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है। लोगों को 13 से 15 अगस्त के मध्य अपने-अपने घरों में झंडा फहराने हेतु प्रेरित करने के लिए सेठी ढाबा जीरकपुर द्वारा विशेष रूप से सुसज्जित "तिरंगा वैन" को चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर सरबजीत कौर, डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता, नगर निगम ब्रांड अम्बेसडर कन्हैया मित्तल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मोबाइल वैन में लगे माईक के माध्यम से चंडीगढ़ शहर के नागरिको से घरों में झंडा फहराने की अपील की जाएगी। यह मोबाइल वैन शहर के विभिन्न सेक्टरों व आस-पास के क्षेत्रों में जाकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रचार भी करेगी । इस अवसर पर मंडल 11 प्रेसिडेंट सुमिता कोहली, सेक्टर 19 सी और डी की एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

मेयर सरबजीत कौर ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान को गति देने के लिए सोनू सेठी जी द्वारा तैयार तिरंगा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। ये वैन हर घर तिरंगा अभियान और अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए पूरे शहर में भ्रमण करेंगी और लोगों को फ्री में झंडे भी बांटेगी। उन्होंने कहा कि इस वन के माध्य से अपने घरों में ध्वजारोहण कर नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

सोनू सेठी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा लहराने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए इस तिरंगा वैन को चंडीगढ़ व आस पास के एरिया में रवाना किया गया है। इस वैन को निगम मेयर सरबजीत कौर ने झंडी दिखा कर रवाना किया है। इस वैन को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया गया है। वैन के सभी तरफ देश की आन बान शान और अभिमान तिरंगा का बड़ा ही सुंदर व आकर्षक चित्रण किया गया है। यह वैन निश्चित रूप से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी और उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करेगी।
यह वैन शहर के लगभग सभी सेक्टरों, बाजारों, गांव व कॉलोनियों व प्रमुख चौराहों पर जाकर लोगों को अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने के लिए जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि तिरंगा सिर्फ ध्वज नही है, बल्कि हमारी भावनाओं का प्रतीक है। इस तिरंगा वैन के माध्यम से आमजनों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया जायेगा. लोगों को अपने घरों में झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा । उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील किया कि इस महाअभियान में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए अपने घरों पर तिरंगा लगायें और समरस भाव से इस आयोजन से जुड़ें ।
    मेयर सरबजीत कौर और सोनू सेठी ने लोगों से अपील की कि 15 अगस्त के बाद तिरंगा झंड़ा उतार कर उसे अच्छी तरह से संभाल कर अपने घरों में हिफाजत से रखें। ताकि इसकी बेअदबी न होने पाए।

No comments:

Post a Comment