By 121 News
Chandigarh June 10, 2022:-निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर शुक्रवार को लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चण्डीगढ की ओर से सेक्टर 29 स्कूल के पास ठंडे मीठे जल, मीठी लस्सी व जलजीरे की छबील का आयोजन किया गया। जून माह की इस भीषण गर्मी से बेहाल राहगीरों के लिए यह छबील किसी अमृत से कम नही थी। राहगीरों ने छबील से अपने गले तर कर अपनी प्यास बुझाई, बल्कि उन्होंने अपनी पानी की बोतलें भी भरवा ली, ताकि दिन में फिर पानी की प्यास लगे तो इससे अपनी प्यास बुझा सकें। इस छबील सेवा में ज्योतिषचार्य रोहित कुमार, वीना शर्मा और शिवाय अरोड़ा ने सहयोग दिया।*
*संस्थान के उपाध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि हमारे शास्त्रों में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व का उल्लेख किया गया है। निर्जला एकादशी पर व्रत रखने से पूरे वर्ष भर के एकादशी का फल प्राप्त होता है। इस दिन पानी पिलाने से पुण्य के भागीदार बनते हैं।
पीयूष कुमार
उपाध्यक्ष
लक्ष्य ज्योतिष संस्थान
No comments:
Post a Comment