By 121 News
Chandigarh May 11, 2022:-श्री दिगंबर जैन मंदिर द्वारा सेक्टर 27बी चंडीगढ़ में जैन मिलन चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 27सी गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 3 से 6 तक के बच्चों के स्वास्थ्य निरीक्षण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर जी में चलाई जा रही होम्योपैथिक डिस्पेंसरी की डॉक्टर प्रीति कौर, डॉक्टर रोहिणी, डेंटल सर्जन डॉक्टर संभव जैन, डॉक्टर श्वेता जैन, आंखों के डॉक्टर साईना कंसल जैन की टीम ने 117 बच्चों का निरीक्षण किया तथा उनको दवाई भी दी गई। इस अवसर पर श्री अभिषेक जैन (आई.ए.एस.) निदेशक जनगणना पंजाब एवं चंडीगढ़ विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए श्री अभिषेक जैन ने जैन मिलन चंडीगढ़ के द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना की। डॉ प्रीति कौर ने बताया कि बच्चे स्कूल में सुबह घर से कुछ खा कर नहीं आते हैं वह पूरे दिन में पानी भी कम पीते हैं। अतः अभिभावकों को चाहिए कि रोज इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे स्कूल में खाली पेट ना आयें तथा वे पूरे दिन में पानी भी उचित मात्रा में पियें डॉक्टर संभव जैन की टीम ने बच्चों के दांतों की जांच की तथा उनको प्रतिदिन सुबह व रात को सोने के समय दांत साफ करने के बारे में बताया। आंखों की डॉक्टर साइना कंसल जैन डॉक्टर अनीता ने बताया कि कुछ बच्चों की विशेष जांच के लिए उन्हें दृष्टि आई हॉस्पिटल सेक्टर 10 पंचकूला ले जाया जायेगा इसका पूरा खर्च जाए मिलन चंडीगढ़ द्वारा बहन किया जाएगा। सभी बच्चों को संस्था के द्वारा जलपान भी किट दिया गया ।
इस अवसर पर जैन मिलन चंडीगढ़ के महामंत्री संत कुमार जैन ने बच्चों को पानी की बर्बादी रोकने व पानी किस प्रकार से बचा सकते हैं के बारे में बताया। कुमारी सुरभि जैन ने बच्चों को माता-पिता गुरु भगवान के प्रति हमारा आचरण कैसा होना चाहिए यह समझाया।
इस अवसर पर धर्म बहादुर जैन, रेनू जैन, इन्द्रमल जैन, नीरज जैन, करुण जैन, रमेश कुमार जैन, राकेश जैन जीरकपुर, सुदर्शन जैन (आर.बी.आई.) ब संत कुमार जैन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment