By 121 News
Chandigarh May 19, 2022:- पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर -23 चंडीगढ़ श्री मुनि मंदिर प्रांगण में कल 20 मई से 22 मई तक किया जा रहा है ।
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) दिल्ली अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर, पंजाब,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजेश ठाकुर ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रवचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा,भागवत में मुख्यथिति के रूप में छोटी काशी मंडी देवभूमि हिमाचल प्रदेश से देवी माता श्री नैण तुंगा जी अपने हारियानों- देवलुओं सहित देव वाद्य यंत्रों बाजे-गाजे के साथ चंडीगढ़ आ रहे है और श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के लिये 20 मई को सुबह 9 कलश शोभायात्रा देव वाद्य यंत्रों के साथ होगी और 10 :30 कलश स्थापना होगी।
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) मुख्य स्योजंक राजेश ठाकुर ने कहा कि देव वाद्य यंत्रों की गूंज चंडीगढ़ में गूंजेगी और तीन दिन लगातार दोपहर को प्रसाद स्वरूप हिमाचली धाम की व्यवस्था की गई है। 20 मई और 22 मई की शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम रहेगा जिसमे कई कलाकार अपनी मधुर आवाज से माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बनाएंगे और 22 मई को बहुत शानदार हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा जिसमे हिमाचली सुप्रसिद्ध लोक गायिका ऋचा शर्मा ब अन्य कलाकारों द्वारा शानदार हिमाचली संस्कृतिक की प्रस्तुति देंगे और हिमाचल कला मंच दिल्ली के कलाकार सन्नी चौधरी कांगड़ी झमाकड़ा, हिमाचली गिद्धा व हिमाचली नाटी की बहतरीन प्रस्तुति देंगे,
और हिमाचल प्रदेश की अनेकों सम्मानित हस्तियां जो डॉ0 है, शिक्षक,धार्मिक गुरु है,पत्रकार है, सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण नेक और सराहनीय कार्य करने के लिए वर्ष 2022 - 2023 के लिए हिमांचल रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सारी रूप रेखा कार्यक्रम वरिष्ठ सयोजंक श्री जगदेव पटियाल देख रहे है और कार्यक्रम में देश भर के पत्रकार शामिल होंगे पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया ( पीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 सुरेंद्र शर्मा,महामंत्री राकेश प्रजापति , राजस्थान अध्यक्ष सन्नी आत्रे सहित मध्यप्रदेश, उतर प्रदेश,दिल्ली ,हरियाणा,पंजाब,
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल होंगे।पीपीआई मुख्य सयोजंक राजेश ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से हमारी जन्मभूमी हिमाचल प्रदेश को ही समर्पित है और 22 मई को 'हिमाचली धाम' का आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment