Pages

Wednesday, 13 April 2022

समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर ने गरीब परिवारों के बच्चों को दिखाई सर्कस

By 121 News
Chandigarh April 13, 2022:-समाजसेवी संस्था द लास्ट वेंचर की ओर से बुधवार को झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले परिवारों के लगभग 100 बच्चों को एशियाड सर्कस का शो देखने का मौका दिया। जिससे की यह बच्चे भी मनोरंजन के कुछ पल व्यतीत कर सकें। 2 घंटे के शो के दौरान इन बच्चों ने खूब एन्जॉय किया। बच्चों ने न केवल कलाकारों की प्रत्येक प्रस्तुति पर तालियां मारी, बल्कि जोकरों के क्रियाकलाप पर भी खूब ठहाके लगाए। बच्चों के चेहरों पर खुशी का अहसास बखूबी देखा जा सकता था।
   सर्कस के मैनेजर अजय कुमार गोयल और अलंकेश्वर भास्कर ने समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और अन्य पदाधिकारियों नीलम गुप्ता, डेज़ी महाजन, अनु सिंगला सहित शिवांगी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शहर की अन्य समाजसेवी संस्थाओ को भी ऐसे ही पिछड़े वर्ग के बच्चों के मनोरंजन के लिए आगे आना चाहिए।
    द लास्ट बेंचर की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली ने कहा कि उनकी संस्था की तरफ से वीकर सेक्शन के बच्चों को सर्कस दिखाने का उद्देश्य इनको मनोरंजन के पल मुहैया करवाना ही था। आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते इनके लिए सर्कस वगैरा देखना थोड़ा मुश्किल होता है। उनके चेहरे पल खुशी के भाव देख अच्छा लगा। 

No comments:

Post a Comment