By 121 News
Chandigarh April 02, 2022:- सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेंटर में सुनायम और रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 42 बी के आपसी सहयोग से एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम की कमिश्नर श्री आनंदिता मित्रा जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुई।एरिया पार्षद जसवीर सिंह बंटी विशिष्ठ अतिथि थे। सुनायम का प्रोगाम डॉक्टर परवीन क्वात्रा, डॉक्टर गुरविंदर सिंह, डॉक्टर पी. एन. गुप्ता, रेकी ग्रैंड मास्टर रीटा धीमान, डॉक्टर मीनाक्षी अग्रवाल, रेजिडेंशियल वेलफेयर के प्रधान राज कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, शशि कुमार, लोकेश कक्कड़, गुरबचन सिंह और तजिंदर लकी ने मिल कर किया। आनंदिता मित्रा जी ने दीपशिखा जला कर शिविर की शुरुआत की।
इस शिविर के दौरान डॉक्टर्स द्वारा आयुर्वेद, मनोचिकित्सा, न्यूरोपैथी, पल्स मेटाबोलिक विश्लेषण सहित होमियोपैथी में स्वास्थ्य की जांच सहित जागरूक भी किया गया। इसके अलावा रेकी हीलिंग, प्राकृतिक चिकित्सा, जड़ी बूटी, एक्यूप्रेशर, योग और ध्यान, ओरिक्युलर थेरेपी, ध्वनि चिकित्सा, अंकज्योतिष सहित टैरो जैसी विभिन्न वैकल्पिक उपचार पद्धति द्वारा भी जागरूक किया गया।
No comments:
Post a Comment