Pages

Monday, 4 April 2022

चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ ने "द कार्निवल किंगडम" की मेजबानी के साथ छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में किया स्वागत

By 121 News
Chandigarh, April 04, 2022:- चितकारा इंटरनेशनल स्कूल (सी.आई.एस) , चंडीगढ़ ने अपने सीनियर विंग के छात्रों का उनकी अकादमिक यात्रा और शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के पहले दिन स्वागत करते हुए स्कूल में एक शानदार कार्निवल का आयोजन किया । इसमे प्रसिद्ध जादूगर सरताज एस के शर्मा द्वारा एक जीवंत जादू  के शो का आयोजन  किया गया।  कलाकार ने अपने हाथ की सफाई और जादू के करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । बेहद विस्मयकारी और रोमांचकारी  व  असंभव प्रतीत होने वाले करतबों ने  स्कूल के छात्रों और स्टाफ सदस्यों को आश्चर्यचकित कर दिया। इसके अलावा, जाने  माने कलाकार  संजय भट्ट  के  रुद्राक्ष बैंड के  सदस्यों  द्वारा  असाधारण संगीत के कार्यक्रम  का भी आयोजन किया गया जो कि  हृदयस्पर्शी और संतुष्टिदायक था।   

कल स्कूल 5 अप्रैल को अपने स्कूल में प्यारे किंडरगार्टन छात्रों के स्वागत के लिए भी कुछ इस तरह के ही विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगा , जिसमें कठपुतलियों के खेल से बच्चों को कहानी सुनाने  के सत्र  का आयोजन किया जाएगा और साथ ही प्ले एरिया में बच्चों के लिए रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा  । 

आज हुए कार्यक्रम के शानदार समापन के मौके पर  चितकारा  इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ और पंचकूला  की निदेशक, डॉ नियति चितकारा, ने सभी छात्रों का चितकारा इंटरनेशनल स्कूल के नए आश्वासन सत्र में तहे दिल से स्वागत किया जिसमें सब के लिए कुछ नया सीखने की अपार संभावनाएं हैं ।  उन्होंने कहा कि सी.आई.एस में हम युवाओं की सोच को अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हैं क्योंकि हम  विश्वास करते हैं  कि किसी राष्ट्र की सफलता निस्संदेह उसके बच्चों की शिक्षा पर आधारित होती है। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से, हम सीखने के अनुभव को हर्षित और यादगार  बनाने का प्रयास करते हैं  "अंत में, उन्होंने छात्रों को  नए शैक्षणिक सत्र 2022-2023   के लिए शुभकामनाएं दीं। 

No comments:

Post a Comment