Pages

Tuesday, 1 March 2022

भोले शंकर के जयकारों से गूंजा चंडीगढ़ महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया

By 121 News
Chandigarh Mar.01, 2022:- भगवान शिव के पर्व महाशिवरात्रि को आज चंडीगढ़ में बनी श्रद्धा और हर्ष के साथ मनाया गया। चंडीगढ़ के सभी मंदिरों में सुबह से ही भोले बाबा की पूजा अर्चना करने को भगतों का तांता लगा रहा। तमाम मंदिरों में दूध और प्रसाद के लंगर लगाए गए। कोविड के कारण दो वर्ष बाद इस साल शिवरात्रि को लेकर लोगों में खासा जोश देखने को मिला। शहर की हर छोटी बड़ी मार्किट में भी दुकानदारों और अन्य संस्थाओं की ओर से दूध, फूल और ब्रेड पकोड़ा सहित कड़ी चावल के लंगर लगाए गए। यहां सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भी इस महापर्व शिवरात्रि को लेकर विशेष प्रबंध किये गए थे। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने फल, फूल, बेल पत्र आदि के साथ शिव का जलाभिषेक किया और शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना की। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और मंदिर में आने वाले भगतो की सुविधा के साथ साथ कोविड को लेकर भी विशेष प्रबंध किये गए थे। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को फलों का पैक्ड प्रसाद बांटा गया, तांकि हाथों का संपर्क न हो। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 के प्रधान जतिंदर भाटिया ने बताया कि उनके यहां आज शिवरात्रि को लेकर पिछले की दिनों से तैयारी की जा रही थी। पिछले दो साल से कोविड दौर के बाद इस वर्ष शिवरात्रि के पर्व को पूरी धूमधाम के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि आज इस पर्व को लेकर मंदिर में सुबह से भगवान शिव के जलाभिषेक के बाद पूजा और आरती की गई। इसके बाद सुबह 6 बजे से मंदिर भवन परिसर में पुरे दिन दूध और फल का प्रसाद बांटा गया। इसके इलावा मंदिर भवन में सेक्टर 46 की महिला संकीर्तन मंडली की ओर से पुरे दिन भगवान शिव को समर्पित भजनों का गायन किया गया। पुरे दिन मंदिर में भगवान भोले के भक्तों का ताँता लगा रहा। 
वार्ड नंबर 34 के एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने भी सेक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मंदिर में माथा टेका और भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना की। आज इस पर्व को लेकर सेवानिवृत प्रिंसिपल डीपी सचदेवा और सीनियर इंजीनियर ऋषब भाटिया ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को लेकर किये गए प्रबंधों को लेकर सराहनीय योगदान डाला, इसके इलावा मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यों सुशिल सोवत, धर्म पाल गुप्ता, डीडी शर्मा, केएल विज, एएन त्रिखा, सुमन राणा और राकेश सेठी ने भी इस पर्व के अवसर पर अपना हाथ बंटवाया।

No comments:

Post a Comment