Pages

Saturday, 12 March 2022

फोसवैक की मीटिंग में आर डब्ल्यू ए ने समस्याओं से जुड़े उठाए मुद्दे: निगम मेयर और कमिश्नर ने जल्द हल करने का दिया आश्वासन

By 121 News
Chandigarh Mar.12, 2022:-फोसवैक  के चेयरमैन बलविंदर बिट्टू की अध्यक्षता में पीपल कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 36 में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर आर डब्ल्यू ए द्वारा चर्चा की गई। मीटिंग में चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर सरबजीत कौर मुख्य अतिथि थी। जबकि मीटिंग में निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा एवम एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी भी उपस्थित रहे। मीटिंग के दौरान फोस्वैक ने अपनी विभिन्न समस्या मेयर को  बताई। 
मेयर सरबजीत कौर ने उनकी सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनको जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया। 
कमिश्नर अनंदिता मित्रा ने आरडब्ल्यूए की एक एक समस्या को विस्तार से सुना और प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। 
परमजीत सिंह प्रधान आरडब्लूए सेक्टर 36 बी  मकान नंबर 627 के पास का रास्ता खुलवाने के लिए मीटिंग में कमिश्नर के आगे मुद्दा उठाया। 
परमजीत सिंह प्रधान ने बताया कि 35 और 36 सेक्टर में आने वाले लोगों को रास्ता बंद होने से बहुत दिक्कत आ रही है। जिसमें बच्चों को स्कूल के समय, सीनियर सिटीजन को  पार्क में सैर करने को आने के लिए उनको ऊपर से घूम कर आना पड़ता है।

No comments:

Post a Comment