Pages

Sunday, 6 March 2022

सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन (लेडीज़ एंड जेंट्स) सेक्टर 45 की मीटिंग आयोजित

By 121 News
Chandigarh Mar.06, 2022:-
सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन (लेडीज़ एंड जेंट्स) सेक्टर 45 सी की आज हुई जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान सीनियर सिटिज़न्स और सेक्टर 45 के समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। यहां सेक्टर 44 स्थित सामुदायिक केंद्र में हुई इस मीटिंग को लेकर एसोसिएशन के चेयरमैन कमल किशोर शर्मा ने बताया कि बुड़ैल मार्कीट के दुकानदारों और वहां मार्कीट में आने वाले लोगो समेत सेक्टर 45 सी के निवासिओं की ओर से सेक्टर में सड़कों के किनारे पैदल चलने के लिए बनाये गए फुट-पाथ पर वाहन खड़े करने से पेश आने वाली समस्या को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि फुट पाथ पर वाहन खड़े होने के कारण यहां के निवासिओं, खास करके सीनियर सिटिज़न्स को पैदल चलने और सैर करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, जिसको लेकर अक्सर दुर्घटना का डर बना रहता है। इस समस्या को लेकर एसोसिएशन की ओर से सोशल वेलफेयर विभाग के पास उठाने का फैंसला किया और जिसमें मार्कीट तथा यहां के निवासिओं की पार्किंग समस्या को हल करने की मांग की जाएगी। इसके इलावा मीटिंग में इलाके में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर भी चर्चा की गई, इस समस्या के हल के एसोसिएशन ने नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात करने का फैंसला किया। मीटिंग के दौरान सेक्टर से सबंधित और भी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंदर पटियाल, महासचिव हरीश चुटानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश्वर गुप्ता सहित अन्य मेंबर ए सी अग्रवाल,रंजू गुप्ता, नरेश झांग, दिलबाग , हैप्पी, सूरज कोहली, डीके शर्मा, शोभा राम, पवन बख्शी, एल डी शर्मा, रवि कालिया, कोमल चंद आदि भी हाजिर रहे। 

No comments:

Post a Comment