Pages

Thursday, 10 March 2022

बीकेटी हरियाणा कृषि दर्शन एक्‍सपो 2022 में अपने उत्‍पादों को करेगी प्रदर्शित

By 121 News
Chandigarh Mar.10, 2022:- भारत के मल्टीनेशनल ग्रुप और ऑफ-हाइवे टायर मार्केट की कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेटी) कृषि एक्‍सपो 2022 में भाग लेगी। कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय, कृषि एवं सहकारिता विभाग, एनआरएफएमटी एंड टीआई, हिसार (हरियाणा) द्वारा आयोजित एक्‍सपो का इस साल 10वां संस्‍करण है।
बीकेटी 'देश की धरती से जुड़ा'- कमांडर सीरीज® के टायरों को प्रदर्शित करेगी, जो विशेषकर भारतीय क्षेत्र के लिये डिजाइन किये गये एग्रीकल्‍चरल टायर्स हैं। टायर के लंबे जीवनचक्र के लिये कमांडर सीरीज® में मजबूत लग बेसेस वाला एक डीप ट्रेड है। खास ड्यूअल-एंगल लग डिजाइन खेतों में बेहतरीन ट्रैक्‍शन (कर्षण) देता है और इसके डिज़ाइन के कारण टायरों में लगी मिट्टी अपने आप साफ हो जाती है। कमांडर सीरीज® के टायरों की केसिंग एक कट-एंड-चिप-रेसिस्‍टेन्‍ट कम्‍पाउंड से बनी है, जो पंक्‍चर होने को बेहतर तरीके से रोकता है और इसे टिकाऊपन देता है। कमांडर सीरीज® का टायर मिट्टी की जुताई, ढुलाई और फसल की कटाई के लिये बिलकुल सही है। 
 राजीव कुमार- प्रमुख, कृषि बिक्री (घरेलू व्‍यवसाय), बालकृष्‍ण इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड, के मुताबिक बीकेटी ऐसी तकनीकें विकसित करने का प्रयास कर रहा है, जो भारतीय किसान समुदाय की सहायता करेंगी। हम एग्रीकल्‍चरल टायरों का एक बहुपयोगी पोर्टफोलियो विकसित करना चाहते हैं, जो कृषि के संपूर्ण क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण योगदान देगा। कृषि दर्शन एक्‍सपो जैसे एक्‍सपो में भाग लेने से हमें किसानों के साथ जुड़ने और उनकी चुनौतियों को समझने का अवसर मिलता है। हम उनकी आवश्‍यकताओं को समझकर उनके समक्ष सही टायरों की पेशकश करते हैं जिसमें से वे अपने उपयोग के हिसाब से चयन कर सकें।"
बीकेटी सबसे नई तकनीक के इस्‍तेमाल से खेतों के लिये सर्वश्रेष्‍ठ टायर बनाने और उत्‍पादन की प्रक्रिया में पर्यावरण के प्रति जिम्‍मेदार रहने के लिये भी समर्पित है। सही प्रयोगों के लिये सही टायर बनाने में बीकेटी की शोध एवं विकास टीम लगातार काम करती है। बीकेटी के एग्रीकल्‍चरल टायरों को दुनियाभर के कृषक समुदाय सराहते और पसंद करते हैं और खेती के लिये टायर के उद्योग में यह ब्राण्‍ड एक जाना-पहचाना नाम है। बीकेटी के टायर 160 से ज्‍यादा देशों में निर्यात किये जाते हैं।
कृषि पर निर्भर हमारे देश में बीकेटी के अच्‍छी गुणवत्‍ता वाले और भरोसेमंद टायर खेती से जुड़ी विभिन्‍न आवश्‍यकताओं को पूरा कर सकते हैं, 12 से 14 मार्च 2022 को सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच बीकेटी बूथ (नंबर ओए-9-10) का दौरा करें। एक्‍सपो में बीकेटी के विशेषज्ञ किसानों की चुनौतियों पर बात करने और हर तरह के परिचालन के लिये उपयुक्‍त टायरों पर परामर्श देने के लिये मौजूद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment