Pages

Saturday, 12 March 2022

योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय के द्वारा सेक्टर 17 में योग प्रदर्शन सत्र

By 121 News
Chandigarh Mar.12, 2022:-चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से शहर में 6 मार्च से 13 मार्च, 2022 आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं ।

इसी के अंतर्गत चंडीगढ़ के राजकीय योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय सेक्टर 23  द्वारा कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों के सहयोग से सेक्टर 17, प्लाजा, चंडीगढ़ में 10 से 13 मार्च 2022 तक सामूहिक योग प्रदर्शन सत्र आयोजित किया गया  ।

सत्र का संचालन महाविद्यालय के योग प्रशिक्षक-एवं -नोडल अधिकारी रोशन लाल द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सपना नंदा के नेतृत्व में कर रहें हैं । इस आयोजन में कॉलेज के लगभग 125 छात्र, आयुष के योग प्रशिक्षक (अंशकालिक) और चंडीगढ़ निवासी भी  भाग ले रहे हैं।

सत्र के दौरान विभिन्न योगासन जैसे सूर्यनमस्कार, त्रिकोणासन, ताड़ासन का अभ्यास किया जा रहा है और मानसिक और शारीरिक विश्राम ध्यान तकनीकों के साथ समाप्त किया जाता है। इसके अलावा, सेक्टर 10 की लेज़र वैली, में एक प्रदर्शनी स्टाल भी लगाया गया है जहां कॉलेज ऑफ योग एजुकेशन एंड हेल्थ, सेक्टर 23 , चंडीगढ़ के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा योग के माध्यम से विभिन्न बीमारियों के प्रबंधन और उपचार के बारे में मार्गदर्शन और योग और स्वास्थ्य प्रचार के बारे में जागरूकता दी जा रही है।

1 comment:

  1. Wow..🤓That's so nice..4 of them are my🧘members from HWC 49.They really rock 🥰👍👍

    ReplyDelete