Pages

Monday, 7 February 2022

भारत की सभी डीलरशिप्‍स में देखिए स्कोडा स्लाविया की पहली झलक

By 121 News

Chandigarh Feb.07, 2022:-  स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज ऑल-न्यू प्रीमियम मिड-साइज सेडान स्‍लाविया के अपने शोरूम्‍स में प्रदर्शित किए जाने की घोषणा की है। ग्राहक कार के साथ व्यक्तिगत अनुभव हासिल कर सकते हैं, इसके साथ ही उन्‍हें प्रॉडक्ट के फीचर्स की विस्तार से जानकारी भी मिलेगी। हालांकि इसकी प्री-बुकिंग अभी से शुरू हो गई है, लेकिन टेस्ट ड्राइव और ग्राहकों को इसकी डिलिवरी की शुरुआत कीमत की घोषणा के बाद मार्च से होगी।

 

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए स्लाविया दूसरा हीरा है। तेजी से बदलते हुए मार्केट में सेडान हमारी स्थिति को और मजबूत करेगी। यह प्रीमियम मिड साइज सेडान सेगमेंट को एक बार फिर एनर्जी से भरकर बिल्‍कुल नये अंदाज में पेश करेगा। हमारा विश्वास है कि स्लाविया के साथ सेडान में उपभोक्ताओं का प्यार फिर जागेगा। यह शानदार कार उपभोक्ताओं से केवल एक कदम की दूरी पर है। यह मौका इसलिए और भी भव्य और विशाल बन जाता है कि भारत और दुनिया भर के देशों में भी स्लाविया का नाम एक नई विरासत का आगमन है।

 

जुलाई 2021 में कुशाक एसयूवी की लॉन्चिंग के बाद स्लाविया स्कोडा ऑटो इंडिया का दूसरा वाहन है, जो मेड-फॉर-इंडिया MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। 1.0 लीटर के 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर के 4 सिंलिंडर और 85 किलोवॉट (115 पीपीएस) और 110किलोवॉट (150पीएस) के इंजन से सह संचालित होती है। स्लाविया 6 स्पीड मैनुचल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के विकल्प में आती है।

 

यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्लाविया में छह एयरबैग्‍स, एंटीलॉक ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक समेत अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं। पिछले सीटों पर छोटे बच्चों की सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए आइसोफिक्स एंकर और टेथरपॉइंट एंकर लगाए गए हैं। केबिन से बाहर से आने वाली हवा को फिल्टर करने के लिए लगाया गया सिस्टम एयककेयर फंक्शन कार के केबिन में बाहर से आने वाली हवा की क्वॉलिटी में सुधार करता है।

 

ऑल- न्यू स्कोडा स्लाविया का व्यक्तिगत अनुभव हासिल करने के लिए उपभोक्ता स्कोडा ऑटो इंडिया की नजदीकी डीलरशिप में जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment