Pages

Monday, 21 February 2022

बिजली विभाग का निजीकरण:- कांग्रेस पार्षदों ने शहरवासियों से देश हित में सम्भावित असुविधा का मुकाबला करने के लिए सहयोग की अपील की



By 121 News
Chandigarh Feb.21, 2022:-गुरबक्श रावत, गुरप्रीत सिंह गाबी, निर्मला देवी, दर्शना रानी, सचिन गालव, गुरचरण जीत और जसबीर सिंह बंटी सहित कांग्रेस पार्टी के नगर पार्षदों ने आज चंडीगढ़ में अपने-अपने वार्ड के लोगों से बिजली कर्मचारियो की आज 21 फरवरी मध्य रात्रि से शुरू 72 घन्टे की हडताल के कारण चंडीगढ़ में अपने-अपने वार्ड के लोगों से होने वाली असुविधा पर चिन्ता प्रकट की है तथा लोगों से देश हित में सम्भावित असुविधा का मुकाबला करने के लिए सहयोग की अपील की है।  
गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तहत यूटी प्रशासन के बिजली विभाग को कौडियों के दाम बेचे जाने के निर्णय के विरोध में यूटी पावर कर्मियों द्वारा 72 घन्टे की हड़ताल का आह्वान यूटी के बिजली कर्मचारियों द्वारा किया गया है। पार्षदों ने लोगों से हड़ताल के आह्वान का पूर्ण समर्थन करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह सब मोदी सरकार दवारा कॉरपोरेट में अपने दोस्तों को अप्रत्याशित लाभ दिलाने के लिए किया गया है। जिसका भुगतान चण्डीगढ़ के लोगों दवारा किया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार के इस जनविरोधी और राष्ट्र विरोधी निर्णय का विरोध करना हर  का कर्तव्य है।

यह स्वीकार करते हुए कि इस हड़ताल के कारण लोगों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, जिस पर उन्होने खेद व्यक्त किया। उन्होंने अपने अपने वार्ड के लोगों को उन्होने आश्वासन दिया कि हड़ताल की अवधि के दौरान किसी भी कठिनाई का सामना करने पर लोगों की मदद के लिए कांग्रेस के सभी पार्षद अपने वार्डों में उपलब्ध रहेंगे।

No comments:

Post a Comment