Pages

Friday, 11 February 2022

व्यापारी एकता मंच के द्वारा रोष प्रकट करते हुए काले पट्टी बांधकर निकाला पैदल मार्च

By 121 News
Chandigarh Feb.11, 2022:-वयापारी एकता मंच के द्वारा रोष प्रकट करते हुए काले पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकाला गया। 3 दिन में व्यापारियों का 200 करोड़ के नुकसान के साथ-साथ प्रशासन को भी रेवेन्यू में भारी नुकसान हुआ है।

व्यापारी एकता मंच के द्वारा बताया गया कि आज तीसरे दिन भी लगातार व्यापारी अपनी दुकानों को बंद करके भूख हड़ताल पर रहे| उन्होंने बताया कि 3 दिनों के अंदर व्यापारियों का करोड़ों रुपयों का नुकसान के साथ-साथ प्रशासन  का भी रेवेन्यू भारी नुकसान हुआ|  इसके साथ साथ आज हमारी एकता मंच के द्वारा अपना रोष प्रकट करते हुए काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक पैदल मार्च किया उन्होंने कहा जब तक व्यापारियों के बारे में कुछ नहीं सोचा जाता तब तक व्यापारी ऐसे ही अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल के साथ-साथ रोष प्रदर्शन होते रहेंगे|

व्यापारी एकता मंच इस रोष प्रदर्शन में चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन अपने के द्वारा ऐलान किया गया| कि भूख हड़ताल अनिश्चित काल के लिए चलाई जाएगी| जब तक हमारी मांगे पूरी करने के लिए प्रशासन हमसे बात नहीं करता| और  शाम को भूख हड़ताल पर बैठे व्यापारियों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल से उठाया गया|  
व्यापारी एकता मंच ने बताया आने वाले दिनों में इंडस्ट्रियल एरिया की सभी एसोसिएशन से संपर्क करके सबको साथ लेकर सॉरी औद्योगिक क्षेत्र को बंद करने की नीति बनाई जाएगी| और उन्होंने बताया यह भी बताया कि व्यापारी एकता मंच को अलग-अलग एसोसिएशन का सहयोग मिलना शुरू हो गया है|

No comments:

Post a Comment