Pages

Thursday, 10 February 2022

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने गारंटीड वेल्थ प्रो लॉन्च किया

By 121 News
Chandigarh Feb.10, 2022:- भारत के सबसे बड़े बिजनेस समूहों में से एक भारती इंटरप्राइजेज और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एक्सा के संयुक्त उपक्रम भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने भारती एक्सा लाइफ गारंटीड वेल्थ प्रो को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस प्रॉडक्ट का दायरा काफी विशाल है, जो प्रतिस्पर्धी और सक्षम ढंग से पैसे की बचत का साधन प्रदान करने के अलावा जीवन बीमा का कवर भी प्रदान करता है।

यह लचीला प्लान उपभोक्ताओं को 2 पे-आउट स्ट्रक्चर एंडोमेंट और इनकम से किसी एक को चुनने की आजादी देता है, जिससे उपभोक्ताओं को अपनी व्यक्तिगत जरूरतों और वित्तीय उद्देश्यों के आधार पर बड़ी धनराशि प्राप्त करने की सहूलियत मिलती है। इनमें निम्नलिखित सुविधायें शामिल हैं :

'एंडोमेंट' के ऑप्शन के तहत ग्राहकों को एक बडी धनराशि मिलती है, जिसे वह जीवन के महत्वपूर्ण कार्यों और जीवन के उद्देश्यों की योजना बना सकते हैं।

'इनकम' ऑप्शन में जल्दी आय के 2 वैरिएंट्स के साथ अल्पावधि आय, दीर्घावधि आय और आजीवन आय का विकल्प ऑफर किया जाता है।  

इस प्रॉडक्ट के साथ उपलब्ध राइडर्स में टर्म राइडर, हॉस्पि कैश राइडर, एक्सिडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर और प्रीमियम वेवर राइडर शामिल है। यह उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत या प्राथमिकताओं के आधार पर प्रीमियम पेमेंट की शर्तों या पॉलिसी की शर्तों को चुनने के लिए काफी लचीलापन देती है।

इसके अलावा पॉलिसी की अवधि में बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में योजना के सभी विकल्पों के तहत नॉमिनी डेथ बेनिफिट पाने का हकदार होगा। इसके लिए शर्त केवल यह है कि पॉलिसी चालू अवस्था में हो और बीमित व्यक्ति की मौत होने तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया गया हो।

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, पराग राजा ने भारती एक्सा लाइफ गारंटीड वेल्थ प्रो की लॉन्चिंग पर कहा कि भारती एक्सा लाइफ नए-नए और अपने आप में संपूर्ण जीवन बीमा योजनाओं को डिजाइन करने में हमेशा सबसे आगे रहा है, जो उपभोक्ताओं की जरूरतों को पहचान कर उनका वित्तीय भविष्य सुरक्षित करने में उनकी मदद करती हैं। इस मिशन की तर्ज पर हमने गारंटीड वेल्थ प्रो को लॉन्च किया है। उच्चतर रिटर्न की क्षमता हासिल करने की जगह पूंजी के संरक्षण को चुनने वाले निवेशकों  को इस योजना में फाइनेंशियल रिटर्न की गारंटी दी जाती है।

No comments:

Post a Comment