Chandigarh January 12, 2022:- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा प्रस्तावित ड्राफ्ट पर अपना विरोध जताते हुए इसे किसानों के हितों पर आघात पहुँचाने वाला और न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करने की गहरी साजिश का हिस्सा बताया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार की इस नई साजिश को कृषि विरोधी काले कानूनों की तरह सफल नहीं होने दिया जाएगा।
यहां जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार की मानसिकता किसान विरोधी है और इसलिए बार-बार किसान विरोधी नीतियां सामने आ रही हैं। किसान और मजदूर भाइयों को तीनों काले कृषि कानूनों को हटवाने के लिए एक वर्ष से अधिक संघर्ष करना पड़ा और इसमें सैकड़ों किसान शहीद हुए। सरकार को किसानों के सत्याग्रह के सामने झुकना पड़ा लेकिन भाजपा सरकार ने अपनी किसान विरोधी मानसिकता को नहीं छोड़ा। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (न्यूनतम समर्थन मूल्य), के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं लेकिन कोई सुध नहीं ली जा रही है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि एफसीआई ने जो ड्राफ्ट प्रस्तुत किया है वह एमएसपी पर एक और हमला है। इससे पहले सरकार यह कोशिश तीन काले कृषि कानूनों के माध्यम से कर चुकी है, लेकिन जब अपने मकसद में कामयाब नहीं हुई तो अब MSP खत्म करने के लिए यह नया हथकंडा अपनाया गया है। इस ड्राफ्ट में नमी को लेकर मापदंडों में किए गए बदलाव किसानों से उनका अधिकार छीनने के
No comments:
Post a Comment